अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से की बड़ी मांग
4PM न्यूज नेटवर्क: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (9 जनवरी) को मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की है। उन्होंने मुख्य तौर पर नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की शिकायत की और बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के घर पर तुरंत रेड डालने की अपील की है। केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से कहा है कि बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के घर तुरंत रेड की जाए। वो महिलाओं को खुलेआम 1100 रुपये बांट रहे हैं, वो नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे हैं।