राज्यसभा से विधानसभा: संजीव अरोड़ा की बड़ी जीत, क्या अब अरविंद केजरीवाल जाएंगे राज्यसभा?

इस जीत के बाद एक बड़ा सवाल ये उठता है कि संजीव अरोड़ा अब अपनी राज्यसभा सीट छोड़ेंगे तो उनकी जगह पार्टी राज्यसभा में किसको भेजेगी.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः आम आदमी पार्टी पंजाब के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर विधायक बनवाने में कामयाब रही. विधानसभा  उपचुनाव में उन्होंने शानदार जीत हासिल की है. इसके बाद से सबसे बड़ा सवाल यही है कि अरोड़ा के द्वारा छोड़े जाने वाली राज्यसभा सीट पर क्या अरविंद केजरीवाल जाएंगे राज्यसभा?

लुधियाना वेस्ट विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और सिटिंग राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा 10637 वोटों से बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार के दौरान पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि अगर जनता संजीव अरोड़ा को चुनती है तो वो विधायक नहीं बल्कि मंत्री को जीताएंगे. जिसके बाद ये तय है कि जल्द ही संजीव अरोड़ा को पंजाब कैबिनेट में मंत्री बनाया जा सकता है.

इस जीत के बाद एक बड़ा सवाल ये उठता है कि संजीव अरोड़ा अब अपनी राज्यसभा सीट छोड़ेंगे तो उनकी जगह पार्टी राज्यसभा में किसको भेजेगी. इसे लेकर पहले से ही कई तरह के राजनीतिक कयास जारी है और माना जा रहा है कि पार्टी अरविंद केजरीवाल को राज्यसभा भेज सकती है. अगर अरविंद केजरीवाल इस सीट से राज्यसभा जाने को तैयार नहीं होते हैं तो दूसरा बड़ा नाम दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का माना जा रहा है. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के साथ ही सुनीता केजरीवाल और सत्येंद्र जैन का नाम भी चर्चा में है.

राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, पार्टी ने सोच-समझ कर ही अपने सिटिंग राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को चुनाव मैदान में उतारा था और पार्टी ने पहले से ही तय कर रखा है कि उनकी जगह किस चेहरे को अब राज्यसभा भेजा जाएगा और अरविंद केजरीवाल को इस रेस में सबसे आगे माना जा रहा है. पार्टी चाहती है कि वो राज्यसभा में पार्टी का बड़ा चेहरा बनें.

संजीव ने कांग्रेस के भरत भूषण को हराया
सूत्रों के मुताबिक, संजीव अरोड़ा को भी पार्टी ने भरोसा दिया था कि उन्हें चुनाव में जितवाने के लिए पार्टी पूरा दम-खम लगाएगी और राज्यसभा सीट छोड़ने पर उन्हें पंजाब कैबिनेट में जगह भी दी जाएगी. पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर AAP के संजीव अरोड़ा ने बाजी मारी है. संजीव ने कांग्रेस के भरत भूषण आशू को 10637 वोटों से हराया है.

Related Articles

Back to top button