अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, ‘दिल्ली में छात्रों को मिलेगी फ्री बस सुविधा’

4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासत तेज है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (17 जनवरी) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ स्लोगन पर पर कहा कि जब उनका ये नारा झारखंड में नहीं चला तो यहां भी नहीं चलेगा। आप प्रमुख ने भाजपा पर पूर्वांचल विरोधी होने की बात कही।

दिल्ली की बसों में छात्रों को मुफ्त यात्रा देने का वादा: केजरीवाल

इसके अलावा केजरीवाल ने सरकार बनने पर दिल्ली की बसों में छात्रों को मुफ्त यात्रा देने का वादा किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार सबसे ज्यादा तवज्जो शिक्षा को देती है। बहुत से गरीब बच्चे हैं जिनकी शिक्षा इसलिए रह जाती है क्योंकि उनके पास स्कूल-कॉलेज जाने के लिए पैसे नहीं होते हैं। हम आज ऐलान करते हैं कि हमारी सरकार बनेने पर स्टूडेंट्स को भी बसों में फ्री सफर दिया जाएगा। इसके साथ ही केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक और बड़ा ऐलान कर सबको चौंका दिया है। उन्होंने कहा कि अगर आप की चौथी बार सरकार बनी तो दिल्ली के छात्रों को फ्री में बस पास देंगे। दिल्ली मेट्रो में सफर करने पर 50 फीसदी की छूट का लाभ भी देंगे।

 

https://www.youtube.com/watch?v=DMjI__PhDXg

Related Articles

Back to top button