अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, ’24 घंटे हर घर में देंगे साफ पानी’

4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मतदाताओं को अपने पाले में खींचने के लिए एक के बाद एक ऐलान करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच  अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी आज (24 दिसंबर) को राजेंद्र नगर के पांडव नगर इलाके में पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने एक घर में नल से पानी पिया। उसके बाद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया, उन्होंने कहा कि अब हर घर में नल से पीने का साफ पानी 24 घंटे मिलेगा। इस दौरान केजरीवाल के साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आप विधायक दुर्गेश पाठक भी मौजूद रहे।

इस मौके पर उन्होंने साफ पानी की आपूर्ति की शुरुआत करते हुए कहा कि जल्द ही दिल्ली के घर-घर में 24 घंटे पाइपलाइन से पीने का साफ और स्वच्छ पानी पहुंचेगा।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले एक और ऐलान किया है।
  • उन्होंने कहा कि दिल्ली में 24  घंटे हर घर को साफ पानी मिलेगा, इसकी शुरुआत आज से हो गई है।

 

Related Articles

Back to top button