री-रिलीज होते ही फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ ने तोड़े रिकॉर्ड, ताबड़तोड़ कमाई देख चकराई ‘सरू’ 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: साल 2016 की मोस्ट रोमांटिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म 9 साल बाद दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अब यह फिल्म थियेटर्स में धूम मचा रही है। इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म गर्दा उड़ा रही है। फिल्म ने री-रिलीज होने के साथ ही दो दिन में 9 करोड़ कमा लिए हैं। इस रोमांटिक फिल्म को 7 फरवरी को री-रिलीज किया गया था, जिसकी कमाई ने सबको चौंका दिया है। खुद फिल्म की एक्ट्रेस मावरा होकेन भी फिल्म का जबरदस्त कलेक्शन देखकर हैरान हैं।

एक्ट्रेस की प्रतिक्रिया आई सामने

एक्ट्रेस ने भी सनम तेरी कसम की री-रिलीज को मिल रही प्रतिक्रिया पर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें सिनेमाघरों में राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन में बनी ‘सनम तेरी कसम’ देखने वालों की भीड़ जमा है। इस फोटो में फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज साफ देखने को मिल रहा है। ये देखने के बाद पाकिस्तान में बैठी नई-नवेली दुल्हनिया मावरा की खुशी का ठिकाना नहीं रह गया है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी खुशी जाहिर की है।

आपको बता दें कि सिनेमाघरों में नई फिल्मों की जगह आजकल पुरानी फिल्मों का क्रेज देखने को मिल रहा है। जो फिल्में अपनी ओरिजिनल रिलीज में ज्यादा नहीं चलीं, वो री-रिलीज में धमाल मचा रही हैं। लैला-मजनू और तुम्बाड के बाद इन दिनों सिनेमाघरों में सिर्फ सनम तेरी कसम का राज चल रहा है।

सनम तेरी कसम 5 फरवरी 2016 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म के गाने और कहानी नई थी, लेकिन क्रिटिक्स ने इसे मिक्स रिव्यूज दिए थे। फिल्म उस वक्त असफल साबित हुई थी। मगर आज यह फिल्म दर्शकों की पहली पसंद में शामिल है। दिल छू लेने वाली कहानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ लग गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनम तेरी कसम ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इस लिहाज से फिल्म का दो दिन का कलेक्शन करीब 9 करोड़ रुपये हो गया है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • इसका अंदाजा IMDb रेटिंग से भी लगाया जा सकता है, जहां इसे 7.6 की शानदार रेटिंग मिली है।
  • पहले ही दिन फिल्म के 20 हजार एडवांस टिकट बिक चुके हैं, जिससे फिल्म आने वाले दिनों में अच्छी कमाई कर सकती है।
  • फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही करोड़ों की कमाई कर ली है, जिससे यह साफ हो गया है कि फिल्म की री-रिलीज बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने वाली है।

 

Related Articles

Back to top button