IND vs ENG के बीच वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने जीता टॉस, प्लेइंग 11 में इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई वापसी

4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस दौरान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम ने दो बदलाव किया है, यशस्वी जायसवाल की जगह विराट कोहली की वापसी हुई है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के लिए एक खिलाड़ी ने डेब्यू किया है। बता दें कि वरुण चक्रवर्ती इस मैच में डेब्यू कर रहे हैं।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया फैसला

कटक के बाराबती स्टेड‍ियम में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं। मार्क वुड, गस एटकिंसन और जैमी ओवरटन को टीम में शामिल किया गया है। वहीं जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स और जैकब बेथेल को बाहर किया गया है। भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बलदाव किए हैं।
इस मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई है। वे घुटने की चोट के चलते नागपुर में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में नहीं खेल पाये थे। उन्हें सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जगह मौका दिया गया है। इसका मतलब रोहित शर्मा के साथ अब शुभमन गिल ओपन करते हुए नज़र आएंगे। कोहली के अलावा प्लेइंग 11 में एक और बड़ा बदलाव हुआ है। स्पिनर कुलदीप यादव की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला है। इस मैच के माध्यम से वरुण वनडे क्रिकेट में डेब्यू करेंगे। टॉस से पहले वरुण को अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने डेब्यू कैप पहनाई। वे इस सीरीज में डेब्यू करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत

  • रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली,
  • श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या,
  • अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

इंग्लैंड

  • जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेत,
  • जो रूट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी ओवरटन,
  • गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद।

 

 

Related Articles

Back to top button