अश्विन ने की कुंबले की बराबरी

35वीं बार पांच विकेट लेने का किया कारनामा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में पांच विकेट लेकर एक और इतिहास रच दिया। तीसरे टेस्ट मैच में अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे करने का कमाल किया था, अब रांची में 35वीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया। इसके साथ ही अश्विन ने पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबली की बराबरी कर ली है।
अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में टेस्ट करियर का 35वां 5 विकेट हॉल हासिल किया। इसी के साथ उन्होंने पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले (35) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अश्विन ने इंग्लैंड के बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, फॉक्स और जेम्स एंडरसन को अपना शिकार बनाया। जेम्स एंडरसन का विकेट लेने के साथ ही अश्विन ने यह खास उपलब्धि हासिल की। गौरतलब हो कि आर अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर आ गए हैं, जबकि ओवरऑल चौथे स्थान पर हैं। अश्विन ने 99वें टेस्ट मुकाबले में 35वां 5 विकेट हॉल लिया। उनसे पहले अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट में 35 बार पांच विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं। इस सूची में हरभजन सिंह तीसरे स्थान पर हैं। हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट में 25 बार 5 विकेट लिए हैं।

Related Articles

Back to top button