लखनऊ में बोले सीएम योगी, ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत पाकिस्तान से पूछिए

सीएम ने कहा कि अब इसे कुचलने का समय आ गया है और इसके लिए पूरे भारत को पीएम मोदी के नेतृत्व में एकजुट होना होगा.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत क्या होती है, ये पाकिस्तानों से पूछना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल के पराक्रम की झलक देखने को मिली थी. सीएम ने कहा कि अब आतंकवाद को कुचलने का समय आ गया है और इसके लिए पूरे भारत को पीएम मोदी के नेतृत्व में एकजुट होना होगा.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार (11 मई) को कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत क्या होती है, ये पाकिस्तानों से पूछना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल के पराक्रम की झलक देखने को मिली थी और अगर यह काफी नहीं है तो इसके बारे में पाकिस्तान के लोगों से पूछना चाहिए. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को कुचलने का समय आ गया है और इसके लिए पूरे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट होना होगा.

‘ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटिग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी’ के उद्घाटन समारोह में पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र ने घोषणा की है कि किसी भी आतंकवादी घटना को अब युद्ध माना जाएगा. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को जब तक हम पूरी तरह कुचलेंगे नहीं तब तक समस्या का समाधान होगा नहीं. सीएम ने कहा कि अब इसे कुचलने का समय आ गया है और इसके लिए पूरे भारत को पीएम मोदी के नेतृत्व में एकजुट होना होगा.

‘योगी ने कहा कि आतंकवाद एक कुत्ते की दुम की तरह है जिसे कभी सीधा नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि यह प्यार की भाषा मानने वाला नहीं है, उनको उसी भाषा में जवाब देने के लिए तैयार होना होगा और भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए से दुनिया को एक संदेश दे दिया है.

इसके आगे सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया की अवधारणा की सराहना करते हुए ऑपरेशन सिंदूरकी सफलता के लिए देश की सेनाओं, जवानों, पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का उत्तर प्रदेश की जनता की तरफ से दिल से बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने पीएम और रक्षा मंत्री के प्रति इस बात के लिए आभार जताया कि उन्होंने रक्षा उत्पादों के लिए उत्तर प्रदेश को एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित करने के लक्ष्य को आगे बढ़ाया.

योगी ने कहा कि 2018 में जब उत्तर प्रदेश ने अपना पहला निवेश सम्मेलन लखनऊ में आयोजित किया था, तब केंद्रीय बजट में दो डिफेंस कॉरिडोर की घोषणा हुई थी. पीएम ने लखनऊ में ही एक कॉरिडोर की घोषणा की. उत्तर प्रदेश में छह नोड-लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़, आगरा, झांसी और चित्रकूट में तय किए गए. उन्होंने कहा कि साल 2019 में केंद्र में दोबारा सरकार बनने के बाद रक्षा मंत्री के तौर पर राजनाथ सिंह ने पहली बार लखनऊ में डिफेंस एक्सपो आयोजित कराया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल बनाने के बड़े कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे. सीएम ने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल के लिए राज्य सरकार ने 200 एकड़ का क्षेत्र उपलब्ध कराया और अब उत्पादन का कार्यक्रम प्रारंभ हो रहा है.

आपको बता दें,कि इससे पहले बीते शनिवार को योगी सरकार ने कहा था कि यह सुविधा दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों में से एक का निर्माण करेगी, जिसकी रेंज 290 से 400 किलोमीटर और अधिकतम गति मैक 2.8 होगी. राज्य सरकार ने बयान में कहा कि साढ़े तीन साल में बनकर तैयार हुई लखनऊ स्थित ब्रह्मोस विनिर्माण इकाई 80 हेक्टेयर में फैली है. इसके लिए जमीन उत्तर प्रदेश सरकार ने निशुल्क उपलब्ध कराई है.

Related Articles

Back to top button