आतिशी अगले चुनाव तक रहेंगी दिल्ली की CM, सौंपी गई जिम्मेदारी
देश की राजधानी दिल्ली को आज (17 सितम्बर) को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। दिल्ली में एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला है...
4PM न्यूज नेटवर्क: देश की राजधानी दिल्ली को आज (17 सितम्बर) को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। दिल्ली में एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। आप नेता आतिशी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ही अब मुख्यमंत्री का पद संभालेंगीं। आपको बता दें कि विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गयी है। इस बैठक में अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा और सभी विधायकों ने खड़े होकर प्रस्ताव को स्वीकार किया।
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद अब आतिशी को दिल्ली की जिम्मेदारी मिलने जा रही है। विधायक दल की बैठक में ये फैसला हुआ। बताया जा रहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद लोगों की नजरें अतिशि पर ही टिकी थी।
महत्वपूर्ण बिंदु
- आतिशी ने साल 2013 में आप पार्टी ज्वॉइन की और दिल्ली के एजुकेशन सिस्टम को बदलने में अहम भूमिका निभाई।
- वे अरविंद केजरीवाल सरकार में एजुकेशन मिनिस्टर मनीष सिसोदिया की चीफ एडवाइजर रहीं।
- इसके बाद उन्होंने एजुकेशन मिनिस्टर की कमान संभाली।