राजस्थान में हरियाणा पुलिस पर हमला, पुलिसकर्मियों ने भागकर बचाई जान 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: राजस्थान से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। ऑनलाइन धोखाधड़ी और अवैध यूएसडी लेन-देन जैसे मामलों में कार्रवाई के लिए राजस्थान के कुचामन पहुंची हरियाणा पुलिस टीम पर हमला हुआ। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पुलिस की टीम के कब्जे से एक अपराधी को छुड़ा भी लिया और लेकर चले गए। इस दौरान पुलिस टीम को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा।  इस घटना के बाद कुचामन पुलिस को जब सूचना मिली तो उसने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया। इस दौरान एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है, जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर न केवल गिरफ्तार युवक को छुड़ा लिया, बल्कि गाड़ी के ड्राइवर का अपहरण भी कर लिया।

बताया जा रहा है कि जब पुलिस उसे लेकर रवाना हुई, तो युवक के 8-10 साथियों ने बोलेरो गाड़ी का पीछा किया। काला भाटी की ढाणी में स्थित किलका पेट्रोल पंप के पास आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

इसके बाद आरोपियों ने हरियाणा पुलिस टीम पर हमला कर मारपीट की। उन्होंने न केवल गिरफ्तार युवक को छुड़ा लिया, बल्कि पुलिस गाड़ी के ड्राइवर को भी अपने साथ ले गए। घटना के दौरान पुलिस टीम को हल्की चोटें आईं।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। एडिशनल एसपी नेमीचंद खारिया, सीओ अरविंद विश्नोई और सीआई सतपाल चौधरी की अगुवाई में नाकाबंदी की गई। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पूरे इलाके में संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
  • बदमाशों के संभावित स्थानों पर पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
  • पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी को जब्त कर लिया है।
  • पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=uXRO4nmaGyM

Related Articles

Back to top button