पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने ही घर में झेलनी पड़ी शर्मनाक हार
4PM न्यूज़ नेटवर्क: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज बराबरी पर खत्म हो गई है। वहीं पाकिस्तान इस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी कर रहा है। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट के बुरे दिन अभी जारी हैं। ऐसे में सबसे बड़ी बात ये है कि पाकिस्तान को वेस्टइंडीज ने भी उसके घर में हरा दिया है।अब पाकिस्तान टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में सबसे नीचे यानी आखिरी पायदान पर पहुंच गई है। इससे ज्यादा बेइज्जती की बात और क्या ही हो सकती है। दरअसल, पकिस्तान की यह दुर्दशा वेस्टइंडीज से आखिरी टेस्ट हारने के बाद हुई है।
आपको बता दें कि सीरीज का पहला मैच पाकिस्तानी टीम जीतने में कामयाब रही थी, लेकिन अब दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने बाजी मार ली है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इस मैच में हार के साथ ही ऐसा दिन देखना पड़ा, जो 1990 के बाद से नहीं हुआ था। लेकिन अब शान मसूद की कप्तानी में हो गया है। वहीं इस मैच के साथ ही वेस्टइंडीज और पाकिस्तान का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस संस्करण का भी समापन हो गया है।
पाकिस्तान की अपने ही घर में कटी नाक
ऐसे में अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के इस संस्करण में केवल दो ही मैच बाकी बचे हैं, जो एक तरह से खानापूर्ति के लिए ही होंगे। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम जल्द ही श्रीलंका से दो टेस्ट मैचों की सीरीज उनके घर पर खेलने जा रही है। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है, वहीं श्रीलंका की टीम बाहर है। इस सीरीज को अगर ऑस्ट्रेलिया जीत जाता है तो बस इतना होगा कि उसके पास मौका होगा वो WTC प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर पहुंच जाए, जहां पर अभी साउथ अफ्रीका का कब्जा है। आपको बता दें कि फाइनल मैच इस साल जून में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।
महत्वपूर्ण बिंदु
- वेस्टइंडीज के तगड़े खिलाड़ियों में शुमार जोमेल वार्रिकान को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया है।
- दूसरे मैच की पहली पारी में उन्होंने जहां चार विकेट चटकाए, वहीं दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर पंजा भी खोल दिया।