गृहमंत्री अमित शाह ने साधु-संतों के साथ संगम में लगाई डुबकी
आपको बता दें कि अमित शाह ने संतों के मंत्रोच्चार के बीच संगम में आस्था की डुबकी लगाई। गृहमंत्री ने संगम में स्नान से पहले अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ प्रवासी पक्षियों को दाना डाला, पक्षियों को दाना देने के समय कई साधु संत भी मौजूद थे, इसके बाद में शाह ने साधु संतों के साथ बातचीत भी की। अमित शाह के साथ सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। CM योगी के साथ अमित शाह ने जूना पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर आचार्य अवधेशानंद गिरि जी महाराज और कुछ अन्य शीर्ष संतों के साथ एक तैरते हुए घाट पर बातचीत की।
https://x.com/ANI/status/1883795707553050667
वहीं इससे पहले प्रयागराज पहुंचने पर अमित शाह का हवाई अड्डे पर स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने किया। भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख भूपेंद्र चौधरी सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने भी हवाई अड्डे पर शाह का स्वागत किया।
अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक्स पोस्ट में कहा कि महाकुंभ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है। कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा- आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूँ। महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी तक चलेगा।