अवनी लेखरा ने जीता पेरिस पैरालंपिक में पहला गोल्ड
- मनीष को 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर और मोना ने 10 मीटर राइफल में जीता ब्रॉन्ज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पेरिस। पेरिस पैरालंपिक 2024 के दूसरे दिन भारत ने कुल 4 मेडल जीते। जहां अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल ने महिला स्टैंडिंग 10 मीटर राइफल प्रतियोगिता में क्रमश: गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीता। मनीष अग्रवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीता है। वहीं, प्रीति पाल ने महिला 100 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है।
भारत के पैरा पिस्टल शूटर मनीष नरवाल ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। मनीष पुरषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्॥1 फाइनल इवेंट में पहले स्थान पर रहे। इससे पहले मनीष ने टोक्यो पैरांलपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इस तरह अब वह लगातार 2 पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले चुनिंदा भारतीय पैरा एथलीट के क्लब में शुमार हो गए हैं।
प्रीति पाल ने ट्रैक में जीता सिल्वर
प्रीति ने महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा में 14.21 सेकंड के पर्सनल बेस्ट समय के साथ मेडल अपने नाम किया। चीन की झोउ जिया गोल्ड जीतने में कामयाब रही जबकि उन्हीं की हमवतन गुओ कियानकियान ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। झोउ ने 13.58 सेकंड का समय निकाला। वहीं गुओ ने 13.74 सेकेंड का समय लिया। प्रीति का ब्रॉन्ज मेडल पेरिस पैरालंपिक की पैरा एथलेटिक्स में भारत का पहला मेडल है।