रामपुर शहर से आजम खां ने दाखिल किया नामांकन, जेल से ही पूरी की प्रक्रिया

Azam Khan filed nomination from Rampur city, completed the process from jail itself

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली। रामपुर शहर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार आजम खां ने आज नामांकन दाखिल कर दिया है। आजम खां के प्रस्तावकों ने कलेक्ट्रेट में रिटर्निंग ऑफिसर के पास नामांकन पत्र जमा किया। बता दें कि MP-MLA कोर्ट की अनुमति के बाद 26 जनवरी को रामपुर से रिटर्निंग ऑफिसर के साथ 3 प्रस्तावक सीतापुर जेल पहुंचे थे और कागजी कार्यवाही को संपन्न कराकर वापस रामपुर लौट गए थे। जेल प्रशासन की निगरानी में आजम खां के नामांकन पत्र भरने की पूरी प्रक्रिया संपन्न कराई गई थी।

बता दें समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और सांसद आजम खां को समाजवादी पार्टी ने रामपुर की सदर सीट से प्रत्याशी बनाया है। साथ ही आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम को रामपुर की स्वार टांडा सीट से प्रत्याशी बनाया है। बीते मंगलवार को MP-MLA कोर्ट में आजम खां के नामांकन करने की याचिक की सुनवाई हुई थी। जिसके बाद कोर्ट ने जेल से नामांकन कराने का आदेश सीतापुर जेल भेजा था।

Related Articles

Back to top button