अजलन ने साधा स्वर्णिम निशाना

  • स्टेट शॉटगन शूटिंग में जीते दोहरे खिताब

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। दिल्ली में आयोजित हुई 47वी स्टेट शॉटगन शूटिंग कंपटीशन मैं सुल्तानपुर के खैराबाद निवासी जमाल असगर राणा के पुत्र अजलन असगर ने सिंगल ट्रैप और डबल ट्रैप के टीम स्पर्धा में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत कर उत्तर प्रदेश और सुल्तानपुर का नाम रोशन किया है। अजलन लखनऊ के अवध राइफल शूंटिंग अकैडमी मैं कोच विक्रम राय और अमित अग्रवाल से 2 वर्षों से शूटिंग सीख रहे है। अजलन सीएमएस गोमती नगर के 9वीं के छात्र हैं और फुटबॉल के अच्छे खिलाड़ी हैं। आगामी पूर्व राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के लिए डी पी गुप्ता जी ने अजलान को आशीर्वाद दिया।
अवध राइफल शूटिंग एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष पीकेराय ने टीम के खिलाडिय़ों को जीत की बधाई देते हुए बताया कि इस वर्ष 2024 स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में संस्था में कुल 16 मैडल आये हैं। जिसमें 8 स्वर्ण, 4 रजत व 2 कस्य पदक हैं। इसी क्रम में 22 बोर राइफ ल शूटिंग में अनूप कुमार (पीपीएस ) ने दो स्वर्ण व एक सिल्वर मैडल पर निशाना लगाते हुए जीत घोषित की। उन्होंने बताया कि लखनऊ से 18 शूटरों ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें अमित अग्रवाल, विक्रम राय, जमाल अजग़र राणा, प्रशांत चौरसिया, संजय शीतल प्रसाद सिंह, अजलान, लक्ष्मी सिंह, ऋ षभ, अनुभव, आदित्य, देव, अकबर, शाहनवाज, इस्मित, शक्ति आदि ने प्रतिभाग किया।

पांच वर्षों से लगातार रहा गोल्ड पर कब्जा : राय

स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में ट्रैप व डबल ट्रैप शूटिंग प्रतियोगिता में लखनऊ की टीम ने गोल्ड व सिल्वर मैडल जीत कर शहर का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया हैं। विगत चार वर्षों से लगातार लखनऊ की ट्रैप व डबल ट्रैप टीम स्वर्ण पदक जीतते आ रहे हैं। नई दिल्ली स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर दिनांक 05 से 14 जुलाई तक चली स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में लखनऊ की डबल ट्रैप ने इटावा की टीम को भारी अंतर से हरा कर स्वर्ण व रजत पदक पर कब्जा कायम रखा।

Related Articles

Back to top button