बाबा बागेश्वर का ऐलान: इतने नवंबर से शुरू होगी दूसरी पदयात्रा, 131 KM की यात्रा में हिंदू राष्ट्र का संदेश

बाबा बागेश्वर ने दूसरी बार 131 KM पदयात्रा निकालने का किया ऐलान, कहा- 'भारत को हिंदू राष्ट्र...' बाबा बागेश्वर ने पानीपत में दूसरी बार पदयात्रा शुरू करने का ऐलान किया.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्ती ने 7नवंबर 2025 से दूसरी पदयात्रा शुरू करने का ऐलान किया है। यह यात्रा 131 किलोमीटर लंबी होगी और इसका उद्देश्य भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए जनजागरण करना है। इस यात्रा के दौरान बाबा बागेश्वर दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लगभग 400 गांवों से होकर गुजरेंगे।

हरियाणा के पानीपत में कथा के दौरान बाबा बागेश्वर ने इस यात्रा की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना जगाने का माध्यम भी होगी। बाबा ने कहा, “भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का विचार कोई नफरत नहीं, बल्कि संस्कृति और संस्कारों की वापसी का अभियान है।” बाबा बागेश्वर ने स्पष्ट किया कि पदयात्रा के माध्यम से वह समाज के गरीब और वंचित वर्गों से संवाद करेंगे, उनकी समस्याएं सुनेंगे और उन्हें आध्यात्मिक व सामाजिक समर्थन देंगे। उन्होंने कहा कि यह यात्रा केवल कदमों की नहीं, बल्कि एक वैचारिक आंदोलन की शुरुआत है।

बाबा बागेश्वर ने दूसरी बार 131 KM पदयात्रा निकालने का किया ऐलान, कहा- ‘भारत को हिंदू राष्ट्र…’ बाबा बागेश्वर ने पानीपत में दूसरी बार पदयात्रा शुरू करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए उनकी दूसरी यात्रा 131 किलोमीटर लंबी होगी.

मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 18 मई को दूसरी बार पदयात्रा शुरू करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इसका मकसद भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए समाज से जुड़े लोगों को आंदोलित करने की है. दूसरी पदयात्रा के दौरान पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गरीबों से मिलकर उनका हाल जानेंगे. इस बार उनकी पदयात्रा दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेगी.

बाबा बागेश्वर ने दूसरी पदयात्रा का ऐलान उस समय किया जब वो हरियाणा के पानीपत में एक कथा सुना रहे थे. बाबा ने लोगों से
कहा, “भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के मकसद से दूसरी पदयात्रा को 7 नवंबर 2025 से शुरू होगा. पदयात्रा 131 किलोमीटर लंबी होगी, जो दिल्ली, हरियाणा और यूपी के 400 गांवों से गुजरेगी.”

बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि इस बार की यात्रा 10 दिनों तक चलेगी, जिसमें वे दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लोगों से सीधा संवाद करेंगे. उन्होंने कहा कि बड़े लोग तो VIP प्रोटोकॉल के साथ उनसे मिल लेते हैं, लेकिन गरीब लोग उनसे नहीं मिल पाते हैं. इसलिए, वह खुद उनके पास जाएंगे और हिंदी राष्ट्र के मसले पर उनसे गुफ्तगू करेंगे.

इससे पहले बाबा बागेश्वर ने कहा था, “हालेलुयाह कहने वाले कान खुलकर सुन लो कान खोल कर हम वह हिन्दू हैं. गोली खा लेते हैं, पर कलमा नहीं पढ़ते. सर कटा लेते हैं, लेकिन वतन को मिटने नहीं देते.” उन्होंने आगे कहा, “तुम 10 रुपये के लिए दुकान का नाम बदलकर चलाते हो. हम जैसे हैं, वैसे ही रहेंगे. तब तक नहीं बैठेंगे, जब तक भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा. जब तक भारत हिंदू राष्ट्र नहीं होगा, तब तक हम हिंदुओं को आंदोलित करते रहेंगे.”

साल 2024 में की थी पहली यात्रा

दरअसल, बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में पहली पदयात्रा 160 किलोमीटर की थी. पहली पदयात्रा भी नवंबर 2024 में निकाली गई थी. पहली पदयात्रा में भारत और विदेशों से लाखों हिंदू शामिल हुए थे. उनकी पहली पदयात्रा में लाखों की संख्या में हिंदू सनातन और व्यास पीठ, राजपीठ, फिल्म जगत, उद्योग जगत, समाज सेवी समेत हर तरह के लोग शामिल हुए थे.

Related Articles

Back to top button