लव जिहाद की सूचना पर कैफे में बजरंगदल का हंगामा, गुंडागर्दी का वीडियो वायरल!
किसी मुस्लिम शख्स को हिन्दू दोस्त के साथ देख जमकर पीटा जाता है और इसे करता कौन है? कोई और नहीं बल्कि बजरंग दल जैसे कट्टर संगठन।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बड़े बुजुर्ग कह गए हैं कि किसे से दोस्ती उसकी जाति या मजहब देखकर नहीं की जाती है। न ही दोस्ती में कोई भेदभाव होना चाहिए। लेकिन भाजपा राज में लोगों के जहन में इस कदर नफरत भर दी गई है जिसकी कोई सीमा नहीं है। आज कल का माहौल वो बन चुका है कि लोग हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई में भेदभाव करने लगे हैं।
किसी मुस्लिम शख्स को हिन्दू दोस्त के साथ देख जमकर पीटा जाता है और इसे करता कौन है? कोई और नहीं बल्कि बजरंग दल जैसे कट्टर संगठन। जिनका काम ही है हिन्दू मुस्लिम के बीच नफरती बीज बोना और लोगों के लोगों के साथ मार-पीट करना इनका पेशा बन चुका है। आये दिन ऐसी घटनाएं सामने आने लगी है जिसे देखकर अमनपसंद शख्स विचलित हो उठे।
इसी बीच एक और ऐसी ही बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे लेकर जमकर चर्चा हो रही है और बजरंगदल के साथ-साथ मौजूदा भाजपा सरकार पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
दरअसल उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के राजेंद्रनगर इलाके में उस वक़्त हंगामा मच गया, जब एक कैफे में नर्सिंग की छात्रा अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मना रही थी. अचानक बबजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और जमकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी. देखते ही देखते माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया जिसकी कोई सीमा नहीं रही और कैफे में मौजूद लोग सहम गए। बता दें कि छात्रा अपने करीब 10 दोस्तों के साथ कैफे में मौजूद थी. सभी दोस्त एक ही कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई करते हैं. दरअसल, मुस्लिम युवकों के कैफे में मौजूद होने के कारण बजरंग दल के लोग पहुंचे थे.
वहीं इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि छात्रा के दोस्तों में दो युवक मुस्लिम समुदाय से थे. इसी को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई और लव जिहाद जैसे गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए. कार्यकर्ताओं ने कैफे के बाहर और अंदर नारेबाजी की, जिससे आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए. कैफे में मौजूद छात्र-छात्राएं काफी डर गए. कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कैफे के स्टाफ ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन हंगामा बढ़ता ही चला गया. बजरंगदल के लोग उग्र होते गए जमकर मारपीट की।
लेकिन इन सबके बीच जिस छात्रा का जन्मदिन था उसने साफ तौर पर कहा कि उसके सभी दोस्त साथ पढ़ते हैं और सभी अच्छे मित्र हैं. साथ ही उसने यह भी कहा कि दोस्ती धर्म देखकर नहीं की जाती. छात्रा का कहना था कि यह सिर्फ उसका बर्थडे सेलिब्रेशन था और इसमें कुछ भी गलत या आपत्तिजनक नहीं था. छात्रा ने आरोप लगाया कि बिना सच्चाई जाने बेवजह हंगामा किया गया, जिससे उसका खास दिन खराब हो गया. उसने कहा कि ऐसे मामलों में पहले सच्चाई जनानी चाहिए उसके बाद ही ऐसे कदम उठाने चाहिए।
हालांकि इस हंगामे को देख आसपास लोगों का हुजूम लग गया और कैफे में हंगामे की सूचना मिलते ही डायल 112 और प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सबसे पहले सभी लोगों को शांत कराया और फिर पूरे मामले की जांच की. पुलिस ने छात्रा और उसके दोस्तों से अलग-अलग बात की. और गौर करने वाली बात ये रही कि जांच के बाद पुलिस को लव जिहाद जैसी कोई भी बात सही नहीं लगी.
पुलिस ने माना कि यह सिर्फ दोस्तों की बर्थडे पार्टी थी और किसी तरह की गलत गतिविधि नहीं हो रही थी. पुलिस ने एहतियात के तौर पर छात्रा के परिजनों को मौके पर बुलाया और उन्हें छात्रा के सुपुर्द कर दिया. बाकी छात्र-छात्राओं को भी उनके घरवालों के हवाले कर दिया गया.
वहीं इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है और इसे लेकर लोग सीधा सरकार और पुलिस प्रसाशन से सवाल कर रहे हैं। कि आखिर कब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी बजरंगदल जैसे तमाम लोगों को परेशान करते रहेंगे और सरकार या पुलिस प्रशासन इनके खिलाफ ठोस कदम नहीं उठांएगे।



