दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा करने पर रोक

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा करने पर रोक लगा दी गई है। डीडीएमए ने इसे लेकर औपचारिक आदेश जारी किया है। आदेश में सार्वजनिक स्थानों, मैदानों, मंदिरों और घाटों पर छठ पूजा करने पर रोक लगा दी गई है।
डीडीएमए ने लोगों से घर में ही पूजा करने की अपील की है। इसके साथ ही त्योहारी सीजन में मेले, फूड स्टॉल, झूला, रैलियां, जुलूस आदि की भी अनुमति नहीं होगी. डीडीएमए का यह आदेश 15 नवंबर तक लागू रहेगा।
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का खतरा पूरी तरह टला नहीं है। दिल्ली में अभी भी कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि अब संख्या बहुत कम है, लेकिन सरकार कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 22 लोग ठीक हो चुके हैं। अच्छी बात यह है कि दिल्ली में पिछले कई दिनों से एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. राजधानी में अब तक कोरोना के 14 लाख 38 हजार 821 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 25 हजार 87 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में फिलहाल 392 लोगों का इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button