विराट के 100वें टेस्ट मैच पर बीसीसीआई ने किया सम्मानित, पत्नी अनुष्का शर्मा भी रहीं मौजूद

BCCI honored Virat on his 100th test match, Anushka Sharma was also present

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

मुंबई। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज विराट कोहली के लिए आज का दिन बेहद खास है। विराट अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इसी के साथ वो भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय कप्तान के कप्तान रहे विराट ने जल्द ही टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। 2014 में उन्हें टीम की कप्तानी भी मिल गई थी।

बीसीसीआई ने विराट कोहली को उनकी 100वें टेस्ट मैच से पहले सम्मानित किया। टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ उन्हें स्पेशल कैप दी। बता दें कि द्रविड़ सचिन तेंदुलकर के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। विराट भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12 खिलाड़ी हैं।

इस मौके पर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं। अनुष्का हर खास मौके पर विराट कोहली को चीयर करती नजर आती हैं। इस दौरान विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को गले लगाया। इस मैच से एक दिन पहले कोहली ने अपने जीवन में बड़ा प्रभाव छोड़ने के लिए पत्नी अनुष्का शर्मा को धन्यवाद दिया था। उन्होंने कहा था, ‘मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं कि उसके जैसी पत्नी मुझे मिली । वह मेरी शक्ति का स्रोत रही हैं। उनके मेरे जीवन में आने के बाद से मैं बेहतर होता गया और वह भी। हमने एक दूसरे को निखारने में मदद की।’

विराट कोहली का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि 100 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा। विराट ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 100 टेस्ट मैच खेलूंगा। यह लंबा सफर रहा है। इन 100 टेस्ट मैच तक पहुंचने के दौरान हमने काफी क्रिकेट खेली।’

Related Articles

Back to top button