ईशान किशन पर BCCI ने लगाया जुर्माना, जानिए पूरा मामला
भारत में क्रिकेट का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। इस समय T20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर जंग छिड़ी हुई है। T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया....
4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारत में क्रिकेट का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। इस समय T20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर जंग छिड़ी हुई है। T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन अब ज्यादा दूर नहीं है। ऐसे में टीम का ऐलान कभी हो सकता है। बता दें कि वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले ICC इवेंट के लिए ईशान किशन एक बड़े दावेदार हैं , लेकिन अभी तक T20 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया में उनका सेलेक्शन होगा या नहीं, इसकी अभी तक कोई भी जानकरी नहीं है। मिली जानकरी के अनुसार, BCCI ने ईशान किशन के खिलाफ कार्रवाई की है। दरअसल, BCCI ने ईशान को IPL 2024 के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत लेवल वन का दोषी मानते हुए मैच फीस का 10 फीसद जुर्माना भी लगाया गया है। आपको बता दें कि IPL की ओर से इसे लेकर एक प्रेस रिलीज जारी किया गया। जिसमें बताया गया कि ईशान किशन ने IPL की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है। सूत्रों के मुताबिक ईशान किशन ने मैच रेफरी के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।