हरियाणा चुनाव से पहले मायावती ने दलित समाज से की खास अपील, कहा- BSP के समर्थन में दें वोट

बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने राज्य के दलित समाज से खास अपील की है।उन्होंने चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और अन्य पार्टियों को वोट नहीं देने की अपील की है...

4PM न्यूज नेटवर्क:

  • हरियाणा चुनाव से पहले मायावती का बड़ा बयान
  • कहा- BSP के समर्थन में दें वोट

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। तमाम राजनीतिक दल के नेता एक दूसरे पर तंज कसते हुए नजर आ रहें हैं। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग में एक हफ्ते से भी कम समय बचा है। वहीं इससे पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने राज्य के दलित समाज से खास अपील की है। उन्होंने चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और अन्य पार्टियों को वोट नहीं देने की अपील की है। इस दौरान मायावती ने कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कांग्रेस पर दलितों की उपेक्षा और तिरस्कार का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस को अपना वोट देकर खराब नहीं करें। उन्होंने दलित समाज से अपील की है कि वह एकतरफा बसपा के समर्थन में वोट दें।

बसपा मुखिया मायावती ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि ‘हरियाणा में हो रहे विधानसभा आमचुनाव के दौरान भी कांग्रेस द्वारा दलितों की लगातार की जा रही उपेक्षा व तिरस्कार से यह साबित है कि पार्टी में जब अभी सब कुछ ठीक नहीं है, गलत है तो आगे क्या होगा? ऐसे में दलित समाज के लोग कांग्रेस व बीजेपी आदि को अपना वोट देकर इसे खराब न करें।’

इसके अलावा उन्होंने कहा कि ‘वैसे भी हमेशा आरक्षण विरोधी रही कांग्रेस के नेता अब आरक्षण को समय आने पर खत्म करने की बात करते हैं। अतः दलित अपना वोट एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही दें क्योंकि यही पार्टी उनके हित व कल्याण की सुरक्षा तथा संवैधानिक हक दिलाकर उन्हें शासक वर्ग बनाने के लिए लगातार संघर्षरत है।

https://x.com/Mayawati/status/1840231702800552160

ये भी पढ़ें

  • हरियाणा में बसपा ने इनेलो के साथ गठबंधन किया है, हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है।
  • ऐसे में मायावती लगातार कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है।
  • मायावती ने कहा- अगर इनेलो और बसपा गठबंधन की सरकार बनती है तो अभय सिंह चौटाला मुख्यमंत्री बनेंगे।
  • इसके साथ ही एक उपमुख्यमंत्री दलित समुदाय से एक पिछड़े या सवर्ण समाज से होगा।

 

 

Related Articles

Back to top button