भाई तेजप्रताप पर बोलीं रोहिणी आचार्य, कहा- खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं

रोहिणी आचार्य का कहना है कि परिवार और प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से कोई आंच आए ये स्वीकार नहीं किया जाएगा.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से बेदखल किए जाने पर उनकी छोटी बहन रोहिणी आचार्य का कहना है कि परिवार और प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से कोई आंच आए ये स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण व परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को लांघने की गलती करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं .

आरजेडी के बड़े नेता और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव को बड़ा झटका लगा है. उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. इसके साथ ही परिवार से भी बेदखल कर दिया गया है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है. वहीं लालू के इस फैसले पर उनकी बेटी और तेजप्रताप की छोटी बहन बहन रोहिणी आचार्य की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि परिवार और प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से कोई आंच आए ये स्वीकार नहीं किया जाएगा.

रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है ‘जो परिवेश , परंपरा , परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं , उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं , जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण व परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघने की गलती – धृष्टता करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं.

इसके आगे उन्होंने कहा ‘हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं , परिवार हमारा मंदिर व गौरव और पापा के अथक प्रयासों – संघर्षों से खड़ी की गयी पार्टी व सामाजिक न्याय की अवधारणा हमारी पूजा .. इन तीनों की प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से कोई आंच आए ये हमें कदापि स्वीकार्य नहीं ..’

‘हम ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं कर सकते…’
वहीं लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार विदानसभा में नेता प्रतिप्रक्ष तेजस्वी यादन ने भी साफ कहा है कि इस तरह का आचरण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. तेजस्वी का कहना है ‘हम ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं कर सकते, हम काम कर रहे हैं और बिहार की जनता के लिए समर्पित हैं.

 

इसके आगे तेजस्वी ने कहा ‘रही बात मेरे बड़े भाई की, तो राजनीतिक जीवन और निजी जीवन अलग-अलग हैं. उन्हें अपने निजी फैसले लेने का अधिकार है. वह वयस्क हैं और फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं. हमारी पार्टी के प्रमुख ने यह स्पष्ट कर दिया है और जब से उन्होंने ऐसा कहा है, यह उनकी भावना है. हमने ऐसी चीजों पर सवाल नहीं उठाया… वह अपने निजी जीवन में क्या कर रहे हैं, कोई भी कुछ करने से पहले नहीं पूछता. मुझे यह सब मीडिया के जरिए ही पता चला है.’

दरअसल ये झटका तेजप्रताप को उस एक पोस्ट की वजह से लगा है, जिसमें उन्होंने अपने रिलेशनशिप का ऐलान किया था. बीते शनिवार को उन्होंने सोसल मीडिया पर बताया था कि वो एक लड़की के साथ पिछले 12 सालों से रिलेशन में हैं. हालांकि मीडिया पर खबर आने के बाद तेजप्रताप ने सफाई देते हुए कहा था कि उनके सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक लिया गया है और उनकी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर उन्हें और उनके परिवार को परेशान और बदनाम किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button