बिहार के बेगूसराय में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटने से 4 लोगों की मौत

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बिहार के बेगूसराय जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। बेगूसराय जिले रविवार (23 March) की सुबह बारात से लौट रही स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर NH 31 पर पलट गई, जिससे स्कॉर्पियो सवार 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के खतोपुर चौक के पास NH 31 का है।
जानिए पूरा मामला
NH 31 खातोपुर चौक के समीप आज सुबह बारात से लौट रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पंचर होने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी वजह से बड़ा हादसा हो गया। सूत्रों के मुताबिक मृतकों की पहचान मनोज कुमार सिन्हा के 19 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और उसके भाई अभिषेक कुमार, रुदल पासवान के 19 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार और जगदीश पंडित का 18 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। बारात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी चंदन महतो के पुत्र अभिषेक कुमार की शादी के लिए साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के न्यू जाफर नगर गई थी जहां से लौटने के दौरान यह घटना हुई है।
इस घटना में चार लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया है। मामले में आगे की जांच जारी है।