पुणे में बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, चार लोग थे सवार

पुणे जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। इस दौरान पुणे जिले के पौड गांव के पास एक निजी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है...

4PM न्यूज नेटवर्क: पुणे जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। इस दौरान पुणे जिले के पौड गांव के पास एक निजी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर एक निजी विमानन कंपनी का था, जो मुंबई से हैदराबाद जा रहा था। इस दुर्घटना की जानकारी पुणे ग्रामीण पुलिस एसपी पंकज देशमुख ने दी।  इस हेलीकॉप्टर पर चार लोग सवार थे। इनमें से एक की हालत गंभीर है जबकि तीन लोग सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि इस वक्त पुणे में तेज बरसात हो रही है और हवा भी तेज है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद तेज हवा के चलते या फिर मौसम खराब होने की वजह से यह घटना हुई है।

इस मामले में  एसपी पंकजा देशमुख का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ”पुणे के पौड़ गांव के नजदीक एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। यह हेलीकॉप्टर प्राइवेट एविएशन कंपनी का था।

 हेलीकॉप्टर की पहचान AW 139 मॉडल के रूप में हुई है। घायल हुए कैप्टन का नाम आनंद है जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें दीर भाटिया, अमरदीप सिंह और एसपी रैम नाम के तीन अन्य शख्स सवार थे। हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं। ऐसे में वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ने के बाद एक खेत में गिर जाता है। दूसरे वीडियो में स्थानिय लोग और पुलिस प्रशासन के मुताबिक राहत और बचाव कार्य जारी है।

Related Articles

Back to top button