दिल्ली में कांग्रेस का बड़ा ऐलान, लॉन्च की ‘प्यारी दीदी योजना’, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे इतने रुपए !
4PM न्यूज नेटवर्क: देश की राजधानी नई दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। इसे लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुईं हैं। इसी क्रम में दिल्ली की महिलाओं को लुभाने के लिए कांग्रेस ने सोमवार (06 जनवरी) को बड़ा ऐलान किया है। कांग्रेस ने दिल्ली की महिलाओं के लिए ‘प्यारी दीदी योजना’ का ऐलान किया है। इसके तहत कांग्रेस ने महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने का वादा किया है।
वहीं इस ऐलान के बाद राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की ‘महिला सम्मान योजना’ के जवाब में ‘प्यारी दीदी योजना’ का ऐलान किया है। बता दें कि योजना की घोषणा करते हुए कांग्रेस नेता और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि सरकार में आने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में ही इस योजना को मंजूरी देंगे। डीके शिवकुमार ने ‘प्यारी दीदी’ योजना शुरू की और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को 2,500 रुपये का मासिक भत्ता देने का वादा किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि कर्नाटक में इसी तरह की योजना के सफल कार्यान्वयन के बाद पहली कैबिनेट बैठक में इस वादे को मंजूरी दी जाएगी।
महत्वपूर्ण बिंदु
- AAP पहले ही महिलाओं को फिर से सरकार बनने पर 2100 रुपये महीना देने का वादा कर चुकी है।
- वहीं कांग्रेस की इस घोषणा को दिल्ली के चुनाव में महिला वोटरों को लुभाने के लिए दांव माना जा रहा है।
- चुनाव आयोग की तरफ से जारी मतदाता सूची के अनुसार दिल्ली में 71 लाख महिला वोटर हैं।
- आम आदमी पार्टी की तरफ से महिलाओं का रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है।
- ऐसे में अब सभी की नजरें भाजपा के संकल्प पत्र पर टिकी हुईं हैं।