02 बजे तक की बड़ी खबरें
जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल में एक और गिरफ्तारी हुई है..... मोहल्ला नाला निवासी सलीम पर बवाल के दौरान सीओ अनुज चौधरी पर गोली चलाने का भी आरोप है.....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल में एक और गिरफ्तारी हुई है….. मोहल्ला नाला निवासी सलीम पर बवाल के दौरान सीओ अनुज चौधरी पर गोली चलाने का भी आरोप है….. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह पुलिसकर्मियों से कारतूस लूट में भी शामिल था….. उसके पास से पुलिसकर्मियों से लूटे गए पांच कारतूस…. और 312 बोर का एक तमंचा बरामद हुआ है…..
2… भाजपा अब अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के जरिए लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट पर मिली हार का बदला लेने की तैयारी में जुट गई है….. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट के छह मंत्रियों को यह सीट जीतने का टास्क दिया है….. इसके अलावा संगठन के पदाधिकारियों को भी चुनाव मैदान में उतारा गया है….
3… महाकुंभ में सनातन धर्म की सबसे बड़े आस्था की डुबकी लगाने आ रहे करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा योगी सरकार की प्राथमिकता बनी हुई है…. 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक यहां भक्तों की भारी भीड़ होने वाली है…. इसी क्रम में, गंगा और यमुना नदियों की सुरक्षा और निगरानी के लिए बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है….
4… प्रयागराज में महाकुंभ-2025 के आयोजन के दौरान साइबर अपराधियों की सक्रियता को देखते हुए यूपी पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है…. झांसी पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर लोगों को साइबर ठगी से बचने के उपाय बताए हैं….. अपराधी होटल बुकिंग और बारकोड के जरिए ठगी कर सकते हैं….. पुलिस ने 24/7 सोशल मीडिया निगरानी के निर्देश दिए हैं…..
5… राजधानी के हुसैनाबाद क्षेत्र में सोमवार सुबह शिया यूथ कांग्रेस नेता के घर में बिजली चोरी को पकड़ा गया है…. शिया नेता के द्वारा यह बिजली चोरी मीटर से पहले आने वाले सर्विस केवल को काटकर उसमें अतिरिक्त तार को जोड़कर इस चोरी को अंजाम दिया जा रहा था…. इस मामले में उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर कराई जाने की प्रक्रिया चल रही है…..
6… अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सपा ने खास रणनीति तैयार की है….. जानकारी के मुताबिक, बूथ स्तर पर संपर्क के लिए टीमें लगा दी गई हैं…. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय मीडिया का भी आह्वान किया जाएगा…. कि उसके लोग यहां चुनाव की कवरेज के लिए आएं….
7… मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस सप्ताह दो दिन रामनगरी के दौरे पर रहेंगे…. मुख्यमंत्री आठ जनवरी को मिल्कीपुर के हैरिंग्टनगंज पलिया मैदान में भारतीय जनता पार्टी की जनसभा को संबोधित करेंगे….. जनसभा में मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री की ओर से भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया जाएगा….
8… डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर जयपुर में हुए हादसे के नाम पर….. पैसे मांगने वाले जालसाज सहारनपुर नांगल के साधारण सीर गांव निवासी अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया…. साइबर क्राइम सेल ने उसको सहारनपुर से पकड़ा है….
9… यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है…. इसके साथ ही घने कोहरे के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना कम हो गया है…. दृश्यता लगभग शून्य है….. सोमवार को प्रदेश के सभी जिले घने कोहरे में ढके नजर आए….. मौसम विभाग के अनुसार अभी एक दो दिन ऐसे ही हालात बने रहेंगे….
10… उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गोकशी के बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले पर सियासत गर्मा गई है….. ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा….. और कहा कि देश में हत्या करना आज भी जुर्म है….. गौ रक्षकों के भेष में मुजरिमों की पुलिस रक्षा नहीं कर सकती है….. ओवैसी ने सीएम योगी से इंसाफ करने की मांग की….