आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कमान

4PM न्यूज नेटवर्क: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का आयरलैंड से आमना-सामना होगा। इसे लेकर आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का आज (6 जनवरी) ऐलान कर दिया है। इस दौरान (BCCI) ने 15 सदस्यीय भारतीय महिला टीम की घोषणा की है। कप्तान हरमनप्रीत कौर को तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर के साथ 3 मैचों की सीरीज से आराम दिया गया है। आपको बता दें कि हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। स्मृति मंधाना को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंधाना आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तान होंगी।

बताया जा रहा है कि मंधाना एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन भी कर चुकी हैं। इसके साथ ही दीप्ति शर्मा टीम इंडिया की उपकप्तान होंगी, इनके साथ-साथ प्रतिका रावल और हरलीन देओल को भी टीम इंडिया में जगह मिली है। वहीं हरलीन दमदार बैटिंग करने में माहिर हैं। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ यंग प्लेयर्स को भी मौका मिला है। विकेटकीपर बैटर उमा छेत्री, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा और तनुजा कंवर टीम का हिस्सा हैं। वहीं अनुभवी विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्ज और राघवी बिस्ट को भी मौका मिला है।

https://x.com/BCCIWomen/status/1876162596740710702

हरमनप्रीत-रेणुका टीम से हुईं बाहर

दरअसल कप्तान हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह को टीम इंडिया ने आराम दिया है. जब खिलाड़ी लगातार खेलते हैं तो उनके चोटिल होने की संभावना बढ़ जाती है, जिसकी वजह से कई बार प्लेयर्स को रेस्ट करने का मौका दिया जाता है। हालांकि हरमनप्रीत और रेणुका के मामले को लेकर विस्तार से जानकारी नहीं मिली है। BCCI ने सिर्फ रेस्ट देने की बात कही है। तीन मैचों की सीरीज 10 जनवरी से शुरू होगी और तीनों मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जाएंगे।

  1. भारतीय टीम वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद आयरलैंड के खिलाफ उतरेंगी।
  2.  आयरलैंड सीरीज के साथ भारत का घरेलू सीज़न समाप्त हो जाएगा।

आयरलैंड के खिलाफ भारत की महिला टीम

  • स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल,
  • जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस,
  • राघवी बिस्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवेर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे

Related Articles

Back to top button