जसप्रीत बुमराह को बड़ा झटका, ICC के इस अवॉर्ड पर हारिस रऊफ ने किया कब्जा

4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ मची रहती है। वहीं इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक बड़ा झटका लगा है। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को नवंबर महीने के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया था, जिसके विजेता का अब खुलासा हो गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले हारिस रऊफ, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पछाड़ते हुए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का बन गए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जबरदस्त घमासान देखने को मिला

बताया जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जबरदस्त घमासान देखने को मिला, लेकिन कई दौर की बातचीत के बाद आखिरकार दोनों टीमें हाईब्रिड मॉडल को लेकर सहमत हो गईं। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।
नवंबर 2024 में हारिस रऊफ का प्रदर्शन कमाल देखने को मिला, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रऊफ ने T20I और वनडे सीरीज में कुल मिलाकर 15 विकेट हासिल किए थे, वहीं इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे।

हारिस रऊफ को ICC ने किया था नॉमिनेट

 दरअसल, ICC ने 5 दिसंबर को भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को नवंबर महीने के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया था। अब इस अवॉर्ड के विजेता का खुलासा कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले हारिस रऊफ भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पछाड़ते हुए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ बन गए हैं। नवंबर 2024 में हारिस रऊफ का प्रदर्शन कमाल का रहा। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रऊफ ने T20I और वनडे सीरीज में कुल मिलाकर 15 विकेट अपनी झोली में डाले थे। इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में 3 विकेट अपने नाम किए।

आपको बता दें कि ICC (International Cricket Council) हर महीने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए तीन खिलाड़ियों को नॉमिनेट करता है। नवंबर महीने के लिए ICC ने जसप्रीत बुमराह, हारिस रऊफ और मार्को यानसन को नॉमिनेट किया था। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था, वहीं पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के खिलाफ 9 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किया था। हारिस की कमाल की गेंदबाजी के दम पर पिछले महीने पाकिस्तान साल 2002 के बाद ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रही थी।

https://x.com/ICC/status/1866781648110653893

महत्वपूर्ण बिंदु

  • हारिस की कमाल की गेंदबाजी के दम पर पिछले महीने पाकिस्तान साल 2002 के बाद ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रही थी।
  • महिला कैटेगिरी में ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड इंग्लैंड की धाकड़ बल्लेबाज डैनी व्याट ने जीता।
  • डैनी व्याट ने बांग्लादेश की शर्मिन अख्तर और साउथ अफ्रीका की नादिन डी क्लार्क को पछाड़ते हुए इस अवॉर्ड को अपने नाम किया।

 

Related Articles

Back to top button