RBI का बड़ा फैसला, UPI पेमेंट की बढ़ाई लिमिट

4PM न्यूज़ नेटवर्क: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने UPI इस्तेमाल करने वालों को अच्छा तोहफा दिया है। मोबाइल के जरिये होने वाला इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम UPI LITE काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस दौरान RBI ने घोषणा की है कि यूपीआई लाइट के जरिए ऑफलाइन डिजिटल पेमेंट की लिमिट को बढ़ा दिया गया है। आपको बता दें कि यूपीआई वॉलेट की लिमिट को 2000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये किया जा रहा है।

आपको बता दें कि यूपीआई लाइट’ में प्रति ट्रांजेक्शन की लिमिट को 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया है। दरअसल, ऑफलाइन पेमेंट में लेनदेन की ऊपरी सीमा 500 रुपये थी और इसके साथ किसी भी समय पेमेंट मोड पर ऑफलाइन ट्रांजेक्शन की कुल सीमा 2000 रुपये है। इसका एक बड़ा फायदा ये भी है कि यूपीआई लाइट के जरिए आप 5000 रुपये तक के पेमेंट कर सकते हैं जिससे हर छोटे-छोटे पेमेंट को आपके बैंक स्टेटमेंट में नहीं देखा जाएगा। RBI ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस का आसान बनाने और सामान्य लोगों तक और ज्यादा पहुंच में लाने के लिए ये कदम उठाया है। रिजर्व बैंक ने एक सर्कुलर में कहा कि यूपीआई लाइट के लिए बढ़ी हुई सीमा 1000 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन होगी, जिसमें किसी भी समय कुल सीमा 5000 रुपये होगी।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • रिजर्व बैंक ने इस साल अक्टूबर में यूपीआई लाइट के ऑफलाइन पेमेंट की लिमिट बढ़ाने की घोषणा की थी।
  • आरबीआई ने कल एमपीसी की बैठक के दौरान इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया है।

 

Related Articles

Back to top button