सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, NEET-UG Exam नहीं होगा कैंसिल
नीट यूजी-2024 पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि NEET-UG एग्जाम कैंसिल नहीं होगा...
4PM न्यूज़ नेटवर्क: नीट यूजी-2024 पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि NEET-UG एग्जाम कैंसिल नहीं होगा। मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने केंद्र और National Testing Agency (NTA) की तरफ से दलीलें पेश कीं है और ऐसे में सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने परीक्षा रद्द करने का फैसला सुनाया है।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उसका मानना है कि पूरी नीट परीक्षा रद्द करने का आदेश देना उचित नहीं है। SC ने आगे कहा कि उसे एहसास है कि मौजूदा साल के लिए नए सिरे से नीट यूजी कराने का निर्देश देना गंभीर परिणामों वाला निर्णय होगा, जिसका खामियाजा इस परीक्षा में शामिल होने वाले 24 लाख से ज्यादा छात्रों को भुगतना पड़ेगा। पूरे देश में परीक्षा में गड़बड़ी हुई है और पूरे देश में पेपर लीक हुआ है, यह साबित नहीं हो सका है।