सामूहिक विवाह के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, लाखों लूट कर फरार हो गए आयोजक

राजकोट के रेलनगर क्षेत्र में आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह में आयोजक फरार हो गए... जिसके कारण वर और वधू के परिवारों में हंगामा मच गया...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः गुजरात की डबल इंजन सरकार में लगातार एक के बाद एक बड़े मामले सामने आते है…. सरकार सुशासन की बात तो करती है…. लेकिन धरातल पर सभी दावे फेल होते दिखाई दे रहे हैं…. बता दें कि गुजरात से रोज धोखाधड़ी के तमाम मामले सामने आते हैं…. लेकिन सरकार इन मामलों को रोकने में पूरी करह से विफल हैं…. कहीं अस्पतालों से महिलाओं के निजी वीजियों को आरोपियों के द्वारा बेंच दिया जाता है…. तो कहीं सामूहिक विवाह के नाम पर आम जनता के साथ धोखाधड़ी की जाती है…. लेकिन इन अपराधों को रोकने में सरकार पूरी तरह से विफल है…. आपको बता दें कि अपराधी भोली भाली जनता को अपनी मीठी बातों में फंसाकर उनसे रूपये लेकर फिर फरार हो जाते हैं…. जिससे आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है….

लेकिन सुशासन की बात करने वाली सरकार इस तरह की धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के खेल को खत्म करने में विफल साबित हो रही है…. बीजेपी की डबल इंजन सरकार की जमकर फजीहत हो रही है…. लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है…. और वो सुशासन के दावे कर रही है…. आपको बता दें कि ऐसा ही बीजेपी सरकार का पोल खोलता एक मामला सामने आया है…. मामला राजकोट के रेलनगर क्षेत्र का है…. जहां आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह में बड़ा विवाद हो गया….. इस विवाह समारोह में जब वर और वधू के परिवार शादी करने पहुंचे….. तो आयोजक ही मौके पर नहीं थे…… जिसके कारण शादी का आयोजन बीच में ही रुक गया…… लोग इस घटना से काफी गुस्से में थे….. और उनके बीच हंगामा मच गया….. मामला बढ़ने पर तुरंत पुलिस को सूचित किया गया…. और स्थिति को नियंत्रण में किया गया…..

वहीं इस विवाह कार्यक्रम का आयोजन ऋषि वंशी समाज सेवा संघ द्वारा किया गया था…… जिसमें कुल 28 युवतियों की सामूहिक शादी होनी थी….. यह आयोजन बुरी तरह से विफल हो गया…… क्योंकि आयोजक मौके पर मौजूद नहीं थे….. विवाह के लिए पहुंचे परिवारों….. और मेहमानों के बीच काफी गुस्सा देखने को मिला…… बता दें कि विवाह के आयोजकों में चंद्रेश छत्रोला, दिलीप गोहेल और दीपक हिरानी का नाम सामने आया है….. आयोजक विवाह के दिन ही फरार हो गए….. जिसके कारण लोग बुरी तरह से परेशान हो गए…… कुछ परिवार निराश होकर वापस घर लौट गए….. जबकि अन्य लोगों को भवदेव द्वारा शादी की रस्में कराई गईं…..

वहीं इस घटना में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है कि….. आयोजक चंद्रेश छत्रोला पर पहले भी धोखाधड़ी के आरोप लग चुके हैं….. और उन्होंने पहले भी लोगों से पैसे लेकर शादी का आयोजन करने का वादा किया था….. लेकिन फिर उन्हें धोखा दे दिया….. बता दें कि मीडिया से बातचीत में DCP (जोन-1) सज्जनसिंह परमार ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया…. और कहा कि चंद्रेश छत्रोला ने पिछले साल भी ऐसे ही धोखाधड़ी की थी….. वहीं इस मामले में शिकायत दर्ज की गई हैं….. और पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है….. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी…..

आपको बता दें कि इस मामले ने सभी को हैरान कर दिया…. और इस तरह की धोखाधड़ी से लोगों का विश्वास टूट गया…… आयोजकों द्वारा की गई इस धोखाधड़ी के कारण अब तक 20,000 रुपये एक परिवार से….. और 40,000 रुपये वर और वधू से वसूल किए गए थे….. पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है…. और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी….. वहीं अब देखना होगा की धोखाधड़ी के इस मामले में सरकार क्या कदम उठाती है कि भविष्य में फिर इस तरह की घटनाएं न हों….

Related Articles

Back to top button