दिल्ली वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अरविंद केजरीवाल आज कर सकते हैं बड़ा ऐलान  

4PM न्यूज़ नेटवर्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज (18 दिसंबर) को दिल्ली वालों के लिए बड़ा ऐलान कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि आज दोपहर 1 बजे केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। सूत्रों का दावा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप प्रमुख बुजुर्गों के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं, जो बुजुर्गों के हेल्थकेयर से जुड़ी हो सकती है। केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लिखा कि “आज दोपहर एक बजे बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहा हूं। ये घोषणा हमारे बुजुर्गों के लिए होगी और दिल्ली मॉडल में एक और मील का पत्थर साबित होगी।”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले केजरीवाल ने 12 दिसंबर को दिल्ली की महिलाओं के लिए ‘महिला सम्मान योजना” की घोषणा की थी। इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने में दिल्ली सरकार एक हजार रुपये ट्रांसफर करेगी। इसके साथ ही आप संयोजक ने कहा था कि चुनाव के बाद महिलाओं को 1 हजार की जगह 2100 रुपये देंगे।

दरअसल, दिल्ली में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, 10 सालों की एंटी इनकंबेंसी का सामना कर रही पार्टी इस बार महिलाओं और बुजुर्गों को साधने की खास रणनीति बनाई है. इसी के तहत महिलाओं के लिए ‘महिला सम्मान योजना’ और महिला सुरक्षा के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जा रहा है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • दिल्ली विधानसभा के लिए फरवरी 2025 में चुनाव होने हैं।
  • मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 तक है।

 

Related Articles

Back to top button