दिनभर की बड़ी खबरें
संसद में वायनाड की सांसद के तौर पर शपथ लेने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा पहली बार केरल मननथावाडी पहुंची...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः संसद में वायनाड की सांसद के तौर पर शपथ लेने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा पहली बार केरल मननथावाडी पहुंची…. वहां उन्होंने एक सार्वजनिक रैली के दौरान लोगों का धन्यवाद किया…. और उन्होंने कहा कि मैं आपके प्यार और सपोर्ट की वजह से ही केरल में सांसद तौर पर चुनी गई हूं…. मुझे अपना संसद सदस्य बनाने के लिए आपको दिल की गहराई से धन्यवाद देती हूं…. और उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आज लड़ाई उस ताकत के खिलाफ है जो लोगों के अधिकारों को कमजोर कर रही है… और उन्हें अपने कुछ कारोबारी मित्रों को सौंप रही है…. यूडीएफ कार्यकर्ताओं ने बहुत ही कड़ी मेहनत के साथ काम किया…. आप सभी ने मेरी जीत के लिए बहुत मेहनत की है…. इसके लिए भी आप सभी की बहुत शुक्रगुजार हूं….
2… दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हमारी एकता को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं….. वे आम आदमी को पीछे छोड़ देते हैं…. क्योंकि उन्हें आम आदमी पार्टी से नफरत है….. हमारी लड़ाई इसी नफरत के खिलाफ है…. इसके लिए राजनीतिक शक्ति जरूरी है…. अगर किसी चीज को हासिल करना है तो यूनिटी चाहिए…. जब तक हम एक नहीं होंगे हम कुछ भी हासिल नहीं कर सकते हैं…. इस देश में हमें संविधान को बचाना चाहिए…. इसलिए हमें एक रह कर संविधान को बचाने पर काम करना होगा…. बाबा साहब के दिए हुए लोकतंत्र को हमें बचाना होगा…. ब्रिटिश के वक्त बस चंद बड़े लोग मिलकर सरकार बनाते थे….. लेकिन, जब पंडित नेहरू की सरकार बनी तब हर तबके के लोगों को वोट का अधिकार मिला…. सरकार चुनने का हक मिला…. मैं पूछना चाहता हूं क्या ये मोदी ने दिलवाया….
3… दिल्ली में अगले साल फरवरी के महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं…. इसी के चलते सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है….. इसी बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है…. अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए साफ कह दिया है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी किसी भी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी…. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सात सीटों पर गठबंधन में चुनाव लड़ा था…. आम आदमी पार्टी ने 3 और कांग्रेस ने 4 सीटों पर चुनाव लड़ा था…. लेकिन वो 7 की 7 सीट बीजेपी से हार गए थे…. इसी के बाद हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से इंकार कर दिया था… और अकेले चुनाव लड़ा था….
4… पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने बांग्लादेश और भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है…. महबूबा मुफ्ती ने कहा, अभी देखिए बांग्लादेश में बहुत बुरा हाल है….. हमारे जो हिंदू भाई है उनके साथ बड़ी नाइंसाफी हो रही है…. अत्याचार हो रहा है, तो यहां हम अल्पसंख्यकों के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं तो फर्क क्या है? महबूबा मुफ्ती संभल हिंसा और अजमेर में मौजूद दरगाह में मंदिर के दावे को लेकर बात कर रही थी…. इस बीच उन्होंने बांग्लादेश से इसको जोड़ते हुए कहा, हमारा इतना बड़ा देश है जोकि एक धर्मनिरपेक्ष देश है…. तो जब हम में और बांग्लादेश में कोई फर्क ही नहीं रहेगा….. हम अल्पसंख्यकों को तंग करेंगे, उनकी मस्जिदों को तोड़ कर शिवलिंग ढूंढेंगे, बांग्लादेश में अगर कोई हिंदू हमारा भाई वहां के अत्याचार के बारे में बात करता है… तो उसको जेल में डाल देंगे…. यहां उमर खालिद को जेल में डाल रखा है, तो फिर फर्क क्या है….. उन्होंने कहा, मुझे तो लगता है कि भारत और बांग्लादेश में कुछ भी फर्क नहीं है….
5… पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है…. पहली बार ऐसा हुआ है जब धमकी देने वाले शख्स ने खुद अपना चेहरा दिखाकर वीडियो के जरिए मैसेज भेजा है…. वीडियो में वह अपने आपको लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा है…. उसने कहा है कि वह 5-6 में सांसद पप्पू यादव को मार देगा….. इससे पहले भी कई धमकियां पप्पू यादव को दी गई हैं…. धमकी देने वाले ने कहा, ‘हम लोग बिश्नोई टीम से बोल रहे हैं…. आपका जो सांसद हैं, उसे बोलिये बिश्नोई साहब से माफी मांग लें…. धमकी देने वाले ने कहा कि ‘आपके साहब जो अखाड़ा की बात करते हैं…. तारीख तय कर लीजिये…. फीस तय कर लीजिए, तो वो चुनावी अखड़ा नहीं करते हैं….. जो बीच मे आएगा उसे मारा जाएगा…. बार बार बोला जा रहा हैं माफी मांग लें….. हम लोगों को ऑर्डर मिला है…. हम लोग पटना पहुंच चुके हैं…. अगर वो माफी मांग लेते है तो हम लोग फिर वापस चले जायेंगे….. नहीं तो जिस मुहिम में हम लोग हैं….. ऑर्डर मिला है तो मारेंगे तो मारेंगे, अपने साहब को मैसेज दे देना…..
6… महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड पर आरोप लगया है….. उन्होंने कहा कि एक ऐसी सरकार सुप्रीम कोर्ट के प्रोटेक्शन में चली, जो संविधान के खिलाफ थी….. इसके लिए साफतौर पर पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार है…. अब केयरटेकर गवर्मेंट भी संविधान के खिलाफ चल रही है…. इतने दिन हो चुके हैं, उनके पास भारी बहुमत है…. अकेले बीजेपी के पास बहुमत है, फिर भी इन लोगों ने राजभवन में जाकर सरकार बनाने का दावा नहीं किया है…. ये सभी अगर अल्पमत में होते और हमारे पास बहुमत होता, तो ये लोग राजभवन में भाग-भागकर जाते…. और अपना दावा ठोक देते कि हमें अपनी सरकार बनानी है….. संजय राउत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज इनके पास बहुमत है….. इतने दिन बीत चुके हैं…. लेकिन ये लोग सरकार बनाने का दावा नहीं कर रहे हैं….. चुनाव परिणाम आने के इतने दिनों बाद भी महायुति अपना विधायक दल का नेता नहीं चुन पाई है….. ये सभी सिर्फ जनता को बेवकूफ बना रहे हैं….
7… महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद, राज्य भर में कई उम्मीदवारों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में माइक्रोकंट्रोलर के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन दायर किए हैं….. पुणे के 21 निर्वाचन क्षेत्रों में से 11 उम्मीदवारों ने आधिकारिक तौर पर माइक्रोकंट्रोलर की दोबारा जांच के लिए चुनाव आयोग से अनुरोध किया है…. शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बारामती से उम्मीदवार युगेंद्र पवार ने 19 ईवीएम के माइक्रोकंट्रोलर को सत्यापित करने के लिए जिला प्रशासन के पास एक आवेदन दायर किया है….. वहीं इस प्रक्रिया के लिए उन्होंने ₹8.96 लाख का भुगतान किया है….. माइक्रोकंट्रोलर का वेरिफिकेशन चाहने वाले अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में राकांपा के हडपसर उम्मीदवार प्रशांत जगताप…. और पुणे कैंट से कांग्रेस के उम्मीदवार रमेश बागवे शामिल हैं…..
8… कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत की विकास दर को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है….. इसके साथ-साथ उन्होंने वो ट्रिक भी बताया है कि आखिर देश की अर्थव्यवस्था कैसे तेजी से आगे बढ़ेगी….. और इसके लिए सरकार को क्या करना होगा….. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट दो साल में सबसे नीचे 5.4 फीसदी पर आ गई है…. और उन्होंने कहा कि बात साफ है कि भारतीय अर्थव्यवस्था तब तक तरक्की नहीं कर सकती है…. जबकि इसका फायदा कुछ गिने चुने लोगों को मिल रहा है….. देश के किसान मजदूर, मध्यमवर्ग और गरीब तरह-तरह की आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है….. कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कुछ आंकड़े भी शेयर किए हैं…. उन आंकड़ों पर उन्होंने चिंता भी व्यक्त की है…. उन्होंने कहा कि खुदरा महंगाई दर बढ़कर 14 महीने के उच्चतम स्तर 6.21 फीसदी पर पहुंच गई है…. पिछले साल अक्टूबर की तुलना में इस साल आलू…. और प्याज की कीमत में करीब 50 फीसदी का उछाल देखने को मिला है…. इसके अलावा रुपया 84.50 के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है….