दिन भर की बड़ी खबरें

समाजवादी पार्टी सांसद अखिलेश यादव ने धार्मिक स्थलों के सर्वे को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है.... अखिलेश ने कहा कि ये लोग ऐसे ही ढूंढते रहेंगे...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः समाजवादी पार्टी सांसद अखिलेश यादव ने धार्मिक स्थलों के सर्वे को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है…. अखिलेश ने कहा कि ये लोग ऐसे ही ढूंढते रहेंगे….. खोदते-खोदते एक दिन अपनी सरकार को भी खोद देंगे…. ये लोग लोकतंत्र में नहीं एकतंत्र में भरोसा करते हैं…. अखिलेश ने अपनी पार्टी के विधायक सुरेश यादव के कथित बयान ‘बीजेपी एक हिंदू आतंकवादी संगठन है’ पर भीप्रतिक्रिया दी है…. अखिलेश ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि जो लोग नफरत फैलाते हैं, फर्जी मुठभेड़ करते हैं…. और कानून के मुताबिक काम नहीं करते….. मुझे बताएं कि क्या उनके लिए कोई और शब्द है….. जिसका इस्तेमाल किया जा सकता है…. ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि ये संभव ही नहीं है…. ये (बीजेपी) मनविधान से चलने वाले लोग हैं…. ये लोग लोकतंत्र में नहीं एकतंत्र में भरोसा करते हैं…. ये तानाशाही के पक्षधर लोग हैं….

2… उत्तर प्रदेश की सियासत में बसपा अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है…. बसपा का सियासी ग्राफ दिन ब दिन कम होता जा रहा है…. ऐसे में अपने खिसकते जनाधार को रोकने और एक के बाद एक चुनावी हार से हताश बसपा को दोबारा से खड़ा करने के लिए मायावती कई सियासी प्रयोग करके देख चुकी है….. लेकिन चुनावी सफलता नहीं मिली. ऐसे में संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान डॉ. आंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा दिए गए बयान को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने मोर्चा खोल दिया है….. बसपा ने यूपी ही नहीं बल्कि देश भर में आंदोलन करने का ऐलान कर दिया है…. बसपा के कार्यकर्ता और नेता मंगलवार को अमित शाह के बयान को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे….. मायावती ने खुद ट्वीट कर कहा है कि अमित शाह द्वारा दिया गया बयान लोगों के दिलों को आहत पहुंचाता है…. ऐसे महापुरुष को लेकर संसद में इनके द्वारा कहे गए शब्दों से पूरे देश में सर्वसमाज के लोग काफी उद्वेलित,आक्रोशित और आन्दोलित हैं…. अमित शाह अगर अपने बयान पर पश्चाताप नहीं करते हैं…. तो फिर देश में बसपा आंदोलन करेगी…..

3… बिहार विधानसभा चुनाव में भले ही एक साल का वक्त बाकी हो….. लेकिन पार्टियों ने अपनी-अपनी सियासी कसरत शुरू कर दी है….. तेजस्वी यादव की अगुवाई में महागठबंधन सत्ता में वापसी के लिए बेचैन है…. तो सीएम नीतीश कुमार हरहाल में बिहार की सत्ता के धुरी बने रहना चाहते हैं….. ऐसे में नीतीश कुमार आज यानी सोमवार से ‘मिशन-बिहार’ की यात्रा पर निकल रहे हैं….. नीतीश की ‘प्रगति यात्रा’ को लेकर जेडीयू की ओर से लगाए गए पोस्टर के जरिए विपक्षी दलों को ही नहीं बल्कि अपने सहयोगी दलों को भी सीधा संदेश देने की कोशिश की गई है….. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से सीएम नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर सवाल पूछा गया तो प्रगति यात्रा को नीतीश सरकार की अलविदा यात्रा बता दी….. इस तरह सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग, आरोप-प्रत्यारोप…. और बयानबाजी तो राजनीति में जगजाहिर है….. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर बवाल आखिर क्यों मच गया है….

4… तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले विश्वास जताया है कि उनकी पार्टी सातवीं बार भी राज्य में सरकार बनाएगी…. और उन्होंने ये भी दावा किया है कि डीएमके के नेतृत्व में गठबंधन 200 सीटों पर जीत हासिल करेगा…. पिछले चुनाव यानी 2021 में राज्य की 234 सीटों में से 159 सीटों पर जीत हासिल कर डीएमके के नेतृत्व वाला गठबंधन सत्ता में आया था…. सीएम स्टालिन ने रविवार को कांचीपुरम निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया…. इस दौरान उन्होंने पिछले तीन सालों में किए गए सरकार के कामकाज…. और जन कल्याण के लिए डीएमके की प्रतिबद्धता पर जोर दिया…. और उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 7वीं बार अपनी डीएमके सरकार बनाना है….. हमारा गठबंधन 200 सीटों पर जीत हासिल करेगा…. 2026 में जीत हमारी है…. पिछले 3 सालों में हम लोगों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं…. देश में कोई भी राज्य सरकार हमारी जैसी योजनाएं शुरू नहीं कर पाया है…. 2019 में हमारा गठबंधन एक वैचारिक गठबंधन के रूप में बना था….. तब से हमने विधानसभा चुनाव, संसद चुनाव…. और स्थानीय निकाय चुनावों में जीत हासिल की है…..

5… महाराष्ट्र के परभणी में हुई हिंसा और एक दलित एक्टिविस्ट की हिरासत में मौत ने सियासी महाराष्ट्र की सियासत का पारा बढ़ा दिया है….. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस मुद्दे को लेकर हिंसा वाले इलाके में परभणी का दौरा किया…. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर बड़ा हमला बोला…. और उन्होंने कहा कि 100 परसेंट ये कोई साधारण मौत नहीं बल्कि हिरासत में की गई हत्या है….. राहुल गांधी ने परभणी में कहा, ‘मैंने परिवार और पीड़ितों से मुलाकात की…. उन्होंने मुझे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, तस्वीरें और वीडियो दिखाए, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि यह हत्या हिरासत में की गई है….. आगे उन्होंने कहा कि इस युवक को दलित होने और संविधान की रक्षा करने के कारण मारा गया…. मुख्यमंत्री ने विधानसभा में झूठ बोला जिससे पुलिस को संदेश दिया जा सके….. आरएसएस की विचारधारा संविधान को खत्म करने की है…. गांधी ने इस मामले की तत्काल जांच…. और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की….

6… हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार पर कांग्रेस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की…. कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के चेयरमैन करण दलाल…. और विधायक अशोक अरोड़ा ने इस प्रेस वार्ता को संबोधित किया…. इसमें हार के कारणों को लेकर तैयार की गई रिपोर्ट को सार्वजनिक किया गया….. इस दौरान करण दलाल ने कहा कि हाईकमान के कहने पर फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया गया….. सभी सर्वे और रिपोर्ट्स प्रदेश में हरियाणा की सरकार बनती हुई दिखाई गई है…. लेकिन नतीजे हैरान करने वाले सामने आए…. हमारी रिपोर्ट में तथ्यों के साथ बताया गया है कि चुनाव के नाम पर मजाक किया गया…. ईवीएम का डाटा अब तक इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर नहीं है….. सिर्फ चुनाव प्रतिशत ही बताया गया…. चुनाव आयोग बीजेपी की दासी है…. ईवीएम मशीनों में बीप की आवाज नहीं थी…..

7… दिल्ली हाई कोर्ट ने बर्खास्त ट्रेनी आईएएस अफसर पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है…… कोर्ट ने कहा कि पूजा खेडकर ने जिस तरह का फ्रॉड किया है…. यह न केवल उस संस्था के साथ फ्रॉड है…. बल्कि पूरे समाज के साथ खिलवाड़ है…. इसलिए यह याचिका खारिज की जाती है…. और खेडकर को दी गई अंतरिम सुरक्षा रद्द की जाती है…. पूजा पर सिविल सर्विस एग्जामिनेशन में धोखाधड़ी करने… और फर्जी तरीके से ओबीसी और दिव्यांगता कोटा लाभ लेने का आरोप है…. इसी आरोप उन्हें गिरफ्तार किया गया था…. UPSC ने उनकी उम्मीदवारी कैंसिल कर दी थी…. नौकरी से बर्खास्त कर दिया था…. और उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई थी…..

8… कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने परीक्षा फॉर्म पर 18 फीसदी जीएसटी वसूलने को लेकर बीजेपी…. और केंद्र सरकार पर हमला बोला…. प्रियंका ने कहा कि बीजेपी युवाओं को नौकरी तो दे नहीं सकती है….. लेकिन परीक्षा फॉर्म के नाम पर 18 फीसदी जीएसटी वसूल कर युवाओं के जख्मों पर नमक जरूर छिड़क रही है…. इसके अलावा उन्होंने पेपर लीक को लेकर भी निशाना साधा….. वायनाड सीट से लोकसभा सांसद प्रियंका ने आगे कहा कि अग्निवीर समेत हर सरकारी नौकरी के फॉर्म पर जीएसटी वसूली जा रही है…… फॉर्म भरने के बाद सरकार की विफलता से पेपर लीक हुआ….. भ्रष्टाचार हुआ तो युवाओं के ये पैसे डूब जाते हैं….. माता-पिता अपना तन-पेट काटकर, पाई-पाई जोड़कर बच्चों को पढ़ाते हैं….. तैयारी कराते हैं…. लेकिन बीजेपी सरकार ने उनके सपनों को भी कमाई का जरिया बना लिया है…..

 

 

 

Related Articles

Back to top button