कांग्रेस के नए दांव से बीजेपी की हालत खराब, शाह के बड़बोले पन से गर्क में भाजपा

नरेंद्र मोदी की चुप्पी और अमित शाह के बड़बोले पन ने बीजेपी का बेड़ा गर्क कर दिया है.... जमीनी मुद्दों से भटकाने के लिए अमित शाह हमेशा बड़ी-बड़ी बातें करते हैं...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः नरेंद्र मोदी की चुप्पी और अमित शाह के बड़बोले पन ने बीजेपी का बेड़ा गर्क कर दिया है…. जमीनी मुद्दों से भटकाने के लिए अमित शाह हमेशा बड़ी-बड़ी बातें करते हैं जिसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ता हैं…. वहीं अमित शाह के सपोर्ट में मोदी चुप्पी साध लेते हैं…. और जब विवाद अधिक बढ़ता है तो विदेश चले जाते हैं…. आपको बता दें कि संसद में शीत कालीन शत्र के दौरान अमित शाह के द्वारा दिए गए बयान से पूरे देश में बवाल मचा हुआ है…. और बीजेपी उसे किसी भी तरह से संभाल नहीं पा रही है…. आपको बता दें कि कायदे से मोदी को राज्यसभा में भाषण देना था…. लेकिन बीजेपी का समय ही खराब चल रहा है… और सत्ता की मद में चूर बीजेपी नेता अपनी जुबान पर काबू नहीं रख पा रहें है…. और मोदी की जगह अमित साह ने पता नहीं क्यों राज्यसभा में भाषण दिया…. और बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्डेकर के खिलाफ उन्होंने ने अपमान जनक टिप्पणी कर दी…. वहीं हद तो तब हो गई जब शाह बाबा साहेब के पर किए गए अपमान जनक टिप्पणी पर उन्होंने माफी भी नहीं मांगी….

लेकिन अब पूरे देश में अमित शाह के खिलाफ जनता और विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है…. और माफी के साथ- साथ इस्तीफे की मांग की जा रही है…. वहीं कल किस तरह जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार की गई….यह तो आपने देखा ही है…. और अब ऐसा ही प्रदर्शन पूरे देश में हो रहा है…. बल्कि आज तमाम जगहों पर अमित शाह के पुतले दहन की खबरें भी सामने आई है…. वहीं कांग्रेस के नेता जगह- जगह प्रेस कांफ्रेंस कर रहें है…. वहीं अब बेलगामी अधिवेशन और प्रत्येक जनता तक अमित शाह के बयान को पहुंचाने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा…. ये तय मानिए…. आपको बता दें कि अपनी खाल बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी पर रोज नए- नए आरोप लगा रही है…. वहीं अब बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक बाउंसर की तरह व्यवहार कर रहे हैं…. दरअसल बीजेपी के इन हमलों में राहुल गांधी से डर साफ नजर आ रहा है…. हालांकि राहुल गांधी बीजेपी के इन हमलों से रूक नहीं रहे हैं….

इसी बीच राहुल गांधी आज महाराष्ट्र के परभणी के दौरे पर हैं…. जहां वह दस दिसंबर को बाबा साहेब की प्रतिमा को तोड़ दिया गया था….जिसको लेकर परभणी में जोर दार प्रदर्शन हुआ था…. और पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी…. जिसके पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे…. वहीं य़ह दौरा करना मोदी का कर्तव्य भी था…. वो देश के प्रधानमंत्री है…. लेकिन मोदी वहां नहीं जाएंगे…. बता दें कि मणिपुर करीब दो साल से हिंसा की आग में जल रहा है…. मोदी ने वहां जाने की जहमत नहीं उठाई है…. तो फिर वह महाराष्ट्र क्यों जाएंगे…. हां वहीं अगर कोई व्यापार को लेकर महाराष्ट्र में बैठक हो तो मोदी जरूर जाएंगे…. फिलहाल मोदी इस समय कुबैत के दौरे पर हैं और वहां कुवैत का सर्वोच्च सम्मान पाकर मोदी खूब गदगद हैं….

आपको बता दें कि राहुल गांधी गांधी अंबेडकरवादी सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवारों से मिलेंगे….. जिनकी कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी….. और विजय वाकोडे, जो विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के दौरान मारे गए थे….. 10 दिसंबर की शाम को शहर में रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की कांच से बनी प्रतिकृति के साथ तोड़फोड़ किए जाने के बाद परभणी में हिंसा की खबर आई थी…. कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार की ओर से शेयर किए गए कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी आंबेडकरवादी सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवारों से मिलेंगे….. जिनकी कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मृत्यु हो गई थी…. और विजय वाकोडे की विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के दौरान मृत्यु हो गई थी…. राहुल गांधी के परभणी का दौरे को भारतीय जनता पार्टी ने ड्रामा करार दिया है….. हालांकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में राज्य विधानसभा में कहा था कि सूर्यवंशी ने मजिस्ट्रेट से कहा था कि उसे प्रताड़ित नहीं किया गया….. इसके अलावा, सीसीटीवी फुटेज में क्रूरता का कोई सबूत नहीं मिलता है….. फडणवीस पहले ही परभणी हिंसा की न्यायिक जांच की घोषणा कर चुके हैं….. बीजेपी के महाराष्ट्र प्रमुख और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने गांधी के दौरे को ‘ड्रामा’ बताया है…..

आपको बता दें कि बीजेपी अभी से ही राहुल गांधी के इस दौरे से परेशान नजर आ रही है…. और बीजेपी नेता चंद्र शेखर बावनकुले ने इस दौरे को नाटक करार दिया है…. बता दें कि बीजेपी नेताओं को राहुल गांधी के दौरे और पीड़ित परिवारों से मिलना नाटक क्यों लगता है…. बता दें कि राहुल गांधी पीड़ित परिवारों से मिलने एक आम नागरिक की हैसियत से जाते तो भी वह उनका हक था…. लेकिन इस समय वह वहां उन पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से जा रहे हैं…. जो उनका कर्तव्य भी है…. आपको बता दें कि दुनिया भर में घूमते नरेंद्र मोदी को देश की परवाह नहीं है…. और उनके सत्ता की परवाह तो चुनाव आयोग कर ही रहा है…. आप सभी देख ही रहे हैं और विपक्ष लगातार ऐसा आरोप लगा ही रहा है…. वहीं अब केंद्र सरकार के एक फैसले से इस आरोप को और दम मिल गया है…. आपको बता दें कि चुनाव आयोग के कहने पर शुक्रवार को क्रेंद सरकार ने उन्नीस सौ इकसठ के कानून में संसोधन किया है…. वहीं अब मतदान बूथ के सीसीटीवी कैमरा, वेवकास्टिंग समेत चुनाव से जुड़े तमाम दस्ताबेजों को सार्वजनिक नहीं किय़ा जाएगा….

वहीं बाबासाहेब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर मामले पर अमित शाह की माफी…. और इस्तीफे की मांग पर कांग्रेस का विरोध और प्रदर्शन संसद सत्र के खत्म होने के बाद भी जारी रहेगा….. कांग्रेस ने इस संबंध में देशव्यापी कार्यक्रम तैयार किया है….. जिसके तहत शहरों से लेकर जिला मुख्यालय में कांग्रेस के सांसद, नेता और कार्यकर्ता अमित शाह के माफी…. और इस्तीफे की मांग करेंगे….. कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा सांसद और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य 22 और 23 दिसंबर को देशभर के 150 अलग-अलग शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे….. प्रेस कॉन्फ्रेंस का मकसद देशभर में लोगों को आंबेडकर के मुद्दे तक ले जाना है…. और अमित शाह से दो मांग को दोहराना है…. कांग्रेस की इन प्रेस कॉन्फेंस में अमित शाह के इस्तीफे…. और माफी की मांग की जाएगी….. दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फेंस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता…. और कांग्रेस के मीडिया और पब्लिसिटी डिपार्टमेंट के चेयरमैन पवन खेड़ा ने यह जानकारी दी…..

आपको बता दें कि दो दिवसीय प्रेस कॉन्फेंस के बाद 24 दिसंबर को देशभर के सभी जिलों के मुख्यालयों में आंबेडकर सम्मान मार्च निकाला जाएगा…. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता देशभर के सभी जिलों के मुख्यालयों में बाबा साहेब आंबेडकर के सम्मान में मार्च निकालेंगे…. और आंबेडकर की प्रतिमाओं में माल्यार्पण करने के बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन शॉपिंग जिसमें गृह मंत्री अमित शाह से माफी और इस्तीफा देने का जिक्र होगा….. बता दें कि कर्नाटक के बेलगाम में 26 दिसंबर को विस्तारित कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होगी…… यूं तो बैठक का मुख्य एजेंडा और बेलगाम में बैठक करने का मकसद महात्मा गांधी की बेलगाम कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता के 100 साल पूरा होना है….. लेकिन बैठक में मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर भी चर्चा होगी….. इसमें आंबेडकर और अमित शाह की माफी और इस्तीफे की मांग को दोहराया जाएगा…..

आपको बता दें कि अंबेकर मामले के अलावा बिहार में नीतीश कुमार की नारजगी का मामला बीजेपी की गले का फांस बन गया है…. और अमित शाह के बयान ने बीजेपी की लुटिया को डुबो दिया है…. इसी बीच नीतीश कुमार ने एक पोस्टर जारी कर बीजेपी की बेचैनी को और बढ़ा दिया है…. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले 15 दिसंबर से प्रदेश भर में महिला संवाद यात्रा निकालने जा रहे थे…… लेकिन किन्हीं वजह से यह यात्रा टल गई थी….. वहीं अब मुख्यमंत्री अपनी यात्रा का नाम ‘महिला संवाद यात्रा’ से बदलकर ‘प्रगति यात्रा’ कर दी है…. जिसके जरिए नीतीश कुमार अपने कार्यकाल में किए विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा करेंगे….. इसके साथ ही यात्रा के बहाने जेडीयू और नीतीश कुमार खुद प्रदेश की आधी आबादी को साधने की कोशिश की है…..

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के जरिए सियासी माहौल अपने पक्ष में करने की कवायद में है….. इस यात्रा के दौरान सीएम महिलाओं के बीच अपनी सरकार द्वारा उनके कल्याण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बताएंगे…. पहले चरण में मुख्यमंत्री 23 दिसंबर से 28 दिसंबर के बीच पश्चिमी चंपारण से लेकर मिथिलांचल के इलाके तक को साधने की रणनीति है…. वहीं अमित शाह के सीएम फेस को लेकर दिए गए बयान के बाद से सीएम नीतीश सार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर नहीं आ रहें है…. वहीं इतिहास गवाह है जब कभी भी नीतीश ने चुप्पी साधी है, बीमार हुए हैं…. तो नीतीश ने पलटी ही मारी है…. वहीं अब बिहार में कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या नीतीश पलटी मारने जा रहे है.,…

 

 

 

Related Articles

Back to top button