9 बजे तक की बड़ी खबरें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज महाराष्ट्र के परभणी में सोमनाथ सूर्यवंशी और विजय वाकोडे के परिवार से मुलाकात की।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज महाराष्ट्र के परभणी में सोमनाथ सूर्यवंशी और विजय वाकोडे के परिवार से मुलाकात की। सूर्यवंशी की न्यायिक हिरासत में मौत हुई है। वहीं विजय ने हिंसा के दौरान जान गंवाई थी। राहुल गांधी ने दोषियों को सख्त सजा देने और सरकार से कार्रवाई की मांग की। उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस और सरकार पर निशाना साधा।

2 पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की आज 122वीं जयंती है. भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हापुड़ जिले के नूरपुर गांव पहुंचें. उन्होंने यहां आयोजित हवन पूजन के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान चौधरी भूपेंद्र सिंह ने संभल हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में कुंदरकी सीट पर हुई सपा की हार की कुंठा संभल में उपद्रव से निकाली गई है.

3 बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस कभी टॉयलेट पर टेक्स लगा देती है तो कभी होटल व हिमाचल भवन बिकने की कगार पर आ जाता है। अब पता चल रहा है कि 8600 से ज्यादा का पेंशन का बकाया और 70 करोड़ से ज्यादा के मेडिकल का बकाया। इतना ही नहीं अभी कुछ दिन पहले  हिमाचल के फ्रेश डॉक्टर की सेलरी भी नहीं दी जा सकी। हिमाचल ही नहीं देश के जिन राज्यों में जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है वहां-वहां लूट मचा रखी है।

4 बीआरएस नेता के कविता ने कर्नाटक में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों का ध्यान मुद्दों से भटका रही है. इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि विफलताओं को छिपाने के लिए वे नए मुद्दे ला रहे हैं और लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा “तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी लोगों का ध्यान उनके वास्तविक मुद्दों से भटकाने और फिल्मी सितारों के खिलाफ मामले दर्ज करने आदि जैसे तुच्छ मुद्दों को उठाने में पूरी तरह से सक्षम है। कांग्रेस अपनी छह गारंटियों को पूरा करने में बुरी तरह विफल रही है।

5 राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज जयपुर में ‘राजस्थान मंडपम’ परियोजना के निर्माण के संबंध में समीक्षा बैठक की। बैठक मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित की गई थी। एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन, उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव और रीको के एमडी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

6 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित एक प्रमुख कार्यक्रम ‘जन कल्याण पर्व’ में भाग लेंगे। उन्होंने कहा “यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी केन बेतवा लिंक परियोजना की नई सौगात देने मध्य प्रदेश आ रहे हैं, यह नदी जोड़ो अभियान का नया स्वरूप बनेगा…

7 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कल होने जा रहे कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, भाजपा साल 1942 से ही लोकतंत्र के पक्ष में नहीं है… 2003 में अटल जी की सरकार बनी तो उन्होंने दलित की नागरिकता पर ही सवाल खड़ा कर दिया… ये लोग आरक्षण के विरोधी हैं, जातीय जनगणना की बात आती है तो विरोध करते हैं… यह लगभग हर बात का विरोध करते हैं… इस्तीफा तो अमित शाह को दे ही देना चाहिए..

8 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी केन बेतवा लिंक परियोजना की नई सौगात देने मध्य प्रदेश आ रहे हैं, यह नदी जोड़ो अभियान का नया स्वरूप बनेगा… मैं जन अभियान पखवाड़े के तहत सागर जा रहा हूं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वहां आए हैं, हम उनके साथ मिलकर सागर को नई सौगात देने जा रहे हैं।”

9 बीजेपी सांसद रविशंकर ने बीआर अंबेडकर के इस्तीफे का हवाला दिया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, “इस कांग्रेस पार्टी ने हमेशा डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान किया है… कांग्रेस पार्टी ने उन्हें कानून मंत्री के पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया और सम्मान नहीं दिया।” उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया. जब बीजेपी वीपी सिंह का समर्थन कर रही थी तब उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. वही कांग्रेस पार्टी अब उनके नाम पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. कांग्रेस पार्टी को यह पाखंड बंद करना चाहिए।”

10 अरविन्द केजरीवाल ने  भाजपा के आरोप पत्र पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके पास न तो कोई मुख्यमंत्री चेहरा है और न ही कोई एजेंडा है। वह केवल केजरीवाल को गालियां देकर चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया है जबकि उनकी सरकार ने बिजली पानी महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा सड़कों सहित कई काम किए हैं।

 

 

 

Related Articles

Back to top button