दिनभर की बड़ी खबरें

देशभर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है.... और हर कोई नए साल की बधाई दे रहा है...... लेकिन इसी बहाने राजनीतिक दल अपने....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः देशभर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है…. और हर कोई नए साल की बधाई दे रहा है…… लेकिन इसी बहाने राजनीतिक दल अपने सियासी दांव-पेंच चलने से भी नहीं चूक रहे हैं….. इसी क्रम में राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर नए साल की बधाई दी….. साथ ही उन्होंने अपने इस पोस्ट के जरिए ये इशारा भी कर दिया है कि आरजेडी ने बिहार में सरकार पलटने की तैयारी शुरू कर दी है….. अब लालू की इस बधाई के कई मायने निकाले जा रहे हैं….. नए साल की बधाई देने वाला लालू यादव का ये पोस्ट…. और वीडियो सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार…. और एनडीए की सरकार की टेंशन बढ़ाने वाला है….. पोस्ट किए गए वीडियो में आरजेडी की ओर से यह संदेश दिया गया है कि नया साल तब ही मुबारक होगा जब प्रदेश में नई सरकार आएगी…… नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा गया है कि जब तक ये सरकार है नया साल मुबारक के लायक नहीं है…… बाढ़ की समस्या ज्यों की त्यों है, फसल बर्बाद हो जाती है या औने-पौने दाम में बेचना पड़ता है…..

2… यूपी में इस समय सियासी हलचल काफी तेज है…… क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और अपना दल (सोनेलाल पटेल) के नेता आशीष पटेल पर लगे आरोपों का मामला गहराता जा रहा है…… अपना दल कमेरावादी की नेता और सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल ने इस मामले में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है….. मुलाकात के दौरान पल्लवी ने राज्यपाल को एक पत्र भी सौंपा है…… इसमें उन्होंने लिखा है कि पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा एप्लाइड साइंस एवं हयूमैनिटीज सेवा संघ ‌द्वारा अवगत कराया गया है कि प्राविधिक शिक्षा विभाग ‌द्वारा भ्रष्टाचारयुक्त असंवैधानिक कार्यवाही करते हुए विभागाध्यक्ष के पद पोन्नति के माध्यम से भर दिए गए हैं…. जो नियमानुसार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाने थे…… पल्लवी पटेल ने अपने पत्र में आगे लिखा कि आपसे आग्रह है कि कृपया प्राविधिक शिक्षा के छात्रों एवं शिक्षकों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए इस विभागीय भ्रष्टाचार के विरुद्ध SIT गठित करते हुए जिम्मेदार एवं दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए दंडित करें एवं 09-12-2024 को डीपीसी के माध्यम से दिए गए शासनादेश को तत्काल निरस्त करने का कष्ट करें……

3… संभल में जामा मस्जिद के पास बन रही नई पुलिस चौकी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है…… अब इस मामले में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इसके निर्माण को लेकर केंद्र और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है…… ओवैसी ने कहा कि काशी की मस्जिद में नमाज बंद है…… इसके अलावा ये लोग मथुरा की ईदगाहों पर नजर लगाये बैठे हैं….. संभल की मस्जिद का किस्सा आपके सामने है….. एक ही दिन में केस बनता है….. इसके बाद ड़ेढ़ घंटे में ऑर्डर और एक घंटे में सर्वे हो जाता है….. इसमें 5 लोग शहीद भी हो जाते हैं….. इसके बाद भी जब इनका जी नहीं भरा तो मस्जिद के 100 मीटर के भीतर ही वक्फ की जमीन पर पुलिस की आउटपोस्ट बना रहे हैं…… ये लोग बिल भी इसी वजह से लेकर आए हैं…… ताकि वक्फ बोर्ड को कमजोर किया जा सके…… AIMIM प्रमुख ने आगे कहा कि संभल के कलेक्टर कह रहे हैं कि हमें कागज नहीं दिख रहे हैं…… कलेक्टर साहब आपको वही दिख रहा है….. जो योगी और मोदी दिखाना चाह रहे हैं….. वो जमीन वक्फ के कागजों में दर्ज है……

4… दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है….. और उन्होंने चिट्ठी के माध्यम से आरएसएस प्रमुख से कई सवाल किए हैं….. अरविंद केजरीवाल ने पूछा है कि बीजेपी ने पिछले दिनों में जो भी गलत किया….. क्या आरएसएस उसका समर्थन करती है…. आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा, “मैं आशा करता हूं कि आप स्वस्थ होंगे…. मीडिया में खबरें चल रहीं हैं कि RSS दिल्ली चुनावों में बीजेपी के लिए वोट मांगेगी. क्या ये सही है? बीजेपी के नेता खुलकर पैसे बांट रहे हैं, क्या आरएसएस वोट खरीदने का समर्थन करती है…. इसके आगे उन्होंने पूछा है कि बड़े स्तर पर दलित, पूर्वांचली के वोट काटे जा रहे हैं…. क्या आरएसएस को लगता है ये जनतंत्र के लिए सही है….. साथ ही उन्होंने सवाल किया है कि क्या आरएसएस को नहीं लगता बीजेपी जनतंत्र को कमजोर कर रही है…..

5… मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “अरविंद केजरीवाल सम्मान दे रहे है…… एक तरफ बीजेपी मंदिर तोड़ रही है….. दिल्ली सरकार हर एक धर्म का आदर करती है….. बीजेपी द्वारा नियुक्त होम सेक्रेटरी फैसला करता है…. बौद्ध धर्म, का घार्मिक स्थल सुंडरनगरी में है….. इस पर बाबा साहेब का भी फोटो है…. और उन्होंने 22 नवंबर को धार्मिक कमेटी ने कई मंदिर को तोड़ने का फैसला लिया है…. एलजी ने फाइल को मंजूरी दे दी है….. कई मंदिर तोड़ने का फैसला हुआ है….. दिलशाद गार्डन और पटेल नगर में मंदिर को तोड़ने की कोशिश हो रही है….. दिल्ली में बीजेपी कई बौद्ध धर्म के मंदिर को तोड़ने की कोशश बीजेपी कर रही है….

6… नेहा सिंह राठौर ने बिना नाम लिए बिहार के उन यूथ आइकॉन पर भी तंज कसा है…. जो उन पर कभी बिहार की अच्छाई बताते हुए हमलावर थे…. नेहा सिंह राठौर ने बीते मंगलवार को एक्स पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है….. उसमें वे बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में अपनी बात कह रही हैं….. साथ ही अभ्यर्थियों पर हुए पटना में लाठीचार्ज को लेकर सरकार से सवाल भी किया है….. नेहा सिंह राठौर ने कहा कि कहां हैं वो बिहार के मौका परस्त यूथ आइकॉन जिन्होंने बिहारी अस्मिता की बातें बोलकर बिहार को ठग लिया….. आज जब बिहार का युवा सड़क पर रोजगार की लड़ाई लड़ते हुए लाठी खा रहा है….. तब किस सरकार की दलाली में व्यस्त हैं ये लोग….. अब युवाओं की आवाज नहीं उठाएंगे….

7… तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में तमाम कार्यक्रमों के जरिए अपना 26वां स्थापना दिवस मना रही है….. पार्टी की स्थापना एक जनवरी 1998 को हुई थी….. इस बीच ममता बनर्जी ने एक शायरी ट्वीट करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई है….. और उन्होंने कहा, ‘रोशनी चांद से होती है सितारों से नहीं, मोहब्बत तृणमूल कांग्रेस से होती है, और किसी से नहीं…… सीएम ममता बनर्जी ने आगे लिखा, ‘तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस पर मैं अपने परिवार के हर सदस्य का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं…. पिछले दो दशकों में हर विरोध, हर जीत और यहां तक कि हर चुनौती ने हमारे मूल विश्वास की पुष्टि की है…. ये विश्वास है- राजनीति सत्ता के बारे में नहीं बल्कि सेवा के बारे में है…. जब हम इस मील के पत्थर का जश्न मना रहे हैं….. तो मैं हर तृणमूल सिपाही से लोगों के लिए लड़ने की अपनी प्रतिज्ञा को नवीनीकृत करने का आग्रह करती हूं…. और याद रखें कि हमारी पार्टी की आत्मा मां, माटी, मानुष के लोकाचार में निहित है……

8… आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती ने बुधवार को बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए…. बीजेपी को ‘भारतीय झूठा पार्टी’ कहते हुए उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले इनका प्रवास शुरू हुआ था….. पहले ये झुग्गी प्रवास करते हैं फिर वहां डिमोलिशन करते हैं….. बीजेपी और इनकी बी टीम कांग्रेस अगर झुग्गियों में आए तो लोग सावधान हो जाएं….. सोमनाथ भारती ने कहा कि कल मेरे इलाके में बीजेपी ने एमसीडी अधिकारियों से मिलकर डिमोलिशन कराने की कोशिश की….. क्षेत्र के विधायक और पार्षद को इस कार्रवाई की कोई सूचना नहीं थी….. वहां कांग्रेस उम्मीदवार जितेंद्र कोचर पहुंचा और कहने लगा कि विधायक ने एमसीडी टीम को भेजा है…..

 

 

Related Articles

Back to top button