CTET December 2024 की आंसर-की जारी 

4PM न्यूज नेटवर्क: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज (1 जनवरी) को सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) दिसंबर 2024 की आंसर की जारी कर दी है। बता दें कि आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। बोर्ड ने आंसर की के साथ रिस्पॉन्स शीट भी जारी किया है। इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

 इसके अलावा उम्मीदवारों को CTET 2024 की आंसर की पर आपत्तियां उठाने का अवसर दिया गया है। यदि किसी उम्मीदवार को आंसर की में कोई गलती नजर आती है, तो वे प्रति प्रश्न 1,000 रुपये का गैर-वापसी योग्य शुल्क भुगतान करके अपनी आपत्ति उठा सकते हैं। इस राशि का भुगतान करके उत्तर कुंजी को चुनौती दे सकते हैं। चुनौती शुल्क का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। उम्मीदवार आंसर-की के खिलाफ 5 जनवरी 2025 तक ऑब्जेक्शन रेज कर सकते हैं। आपको बता दें कि सीबीएसई सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित की गई थी। इससे पहले यह 7 जुलाई को आयोजित की गई थी और उत्तर कुंजी 24 जुलाई को जारी की गई थी।

ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं
  • इसके बाद उम्मीदवारों को ‘CBSE CTET 2024 दिसंबर’ के लिंक पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य विवरण दर्ज करें।
  • आखिरी में इसे डाउनलोड कर एक प्रिंटआउट निकाल लें।

 

Related Articles

Back to top button