दिनभर की बड़ी खबरें

सीएम ममता ने बीजेपी पर बरसते हुए कहा कि बीजेपी ने जानबूझकर शवों की राजनीति करने के लिए बंद बुलाया है.... वे डॉक्टरों के विरोध को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.... मैं उनकी निंदा करती हूं.... 

4पीएम न्यूज नेटवर्कः सिंधुदुर्गा में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के बाद इस मुद्दे पर शिंदे गुट के मंत्री दीपक केसरकर के बयान पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने गुस्सा जाहिर किया है…. और संजय राउत ने कहा कि दीपक केसरकर को लात मारनी चाहिए…. केसरकर अफजल खान के बेटे हैं…. वहीं संजय राउत ने कहा कि बहुत देर हो चुकी है कि वास्तविक विचारों वाले लोग हमें छोड़कर चले गए हैं…. शिवाजी महाराज की मूर्ति का इस तरह गिरना महाराष्ट्र के लिए झटका है…. आपको बता दें कि शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने का मामला सिर्फ विरोध प्रदर्शन से बंद नहीं किया जा सकता…. छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति के काम में करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है….

2… असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड के मंत्री सभा में आज भी चंपई सोरेन मंत्री हैं…. और  उन्होंने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है… जब तक वे इस्तीफा नहीं देते हैं… तब तक वो मंत्री हैं… और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भी हैं…. वहीं इससे पहले चंपई सोरेन दिल्ली गए थे फिर वो दोबारा 26 अगस्त को दिल्ली गए थे… और दोनों बार अपनी टीम के साथ होटल में रुके थे….वहीं कल पता चला कि दोनों बार जब वे दिल्ली गए थे…. उनको झारखंड के स्पेशल ब्रांच के 2 SI ने फोलो किया था……

3… कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर को इंसाफ दिलाने को लेकर पिछले कई दिनों भारी प्रदर्शन किया जा रहा है….. भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को छात्रों के प्रदर्शन पर कार्रवाई के खिलाफ आज बंद का आह्वान किया है….. इस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी न्याय नहीं चाहती…. वे केवल बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रही है…. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम ऐसा कानून लाएंगे जिसमें 10 दिनों में केस खत्म हो जाएगा…. रेप पीड़ितों को इंसाफ दिलाने की बात करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि अगले हफ्ते हम विधानसभा सत्र बुलाएंगे…. हम पश्चिम बंगाल में रेप पीड़ितों को न्याय दिलाने को लेकर नया कानून लाएंगे…. जहां महज 10 दिनों में केस खत्म हो जाएगा…. इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेजेंगे…. अगर राज्यपाल इसे पारित नहीं करते हैं…. तो राजभवन के सामने धरना भी देंगे….

4… कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार चाहे केन्द्र में हो या प्रदेश में, ये अभिव्यक्ति के विरुद्ध है…. कोई अगर ऐसा कार्य करे, जो कानूनन अपराध है…. उस पर कार्रवाई होनी चाहिए…. लेकिन जिस तरीके से इसका दुरूपयोग किया जा रहा है…. अभिव्यक्ति और पीड़ा पर रोक लगाई जा रही है…जो समस्याएं हैं वो अभिव्यक्त न हो सकें…. ये प्रयास किया जा रहा है… मैं इसकी निंदा करते हुए कहना चाहता हूँ कि… आजाद देश में अपनी कानूनी राय, जो कानूनन उचित है वो कहने की पूर्ण स्वतंत्रता होनी चाहिए…. कांग्रेस भाजपा के इस कदम की निंदा करती है…

5… संघ प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.. मोहन भागवत को पहले से ही Z+ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है.. लेकिन अब जानकारी के अनुसार,  मोहन भागवत की सुरक्षा को अब जेड प्लस से बढ़ाकर एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) कर दिया गया है.. बता दें कि मोहन भागवत की सुरक्षा CISF जवानों के द्वारा की जाती है.. रिपोर्ट के अनुसार, मोहन भागवत की सुरक्षा आईबी के थ्रेट अलर्ट के बाद बढ़ाई गई है.. अब  नई सिक्योरिटी के बाद CISF की टीम उस स्थान पर पहले से ही मौजूद रहेगी, जहां मोहन भागवत को जाना होगा.. मौजूदा समय में उनकी सुरक्षा में 58 कमांडो क्लॉक वाइज तैनात रहते हैं.. बता दें कि जिस शख्स को ASL स्तर की सुरक्षा मिलती है उसकी सुरक्षा से संबंधित जानकारी जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य और अन्य विभागों जैसी स्थानीय एजेंसियों की भागीदारी को अनिवार्य करता है..

6… झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिला सम्मान के बहाने अपनी शक्ति का एहसास कराते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं की लुटिया इस राज्य में डूब चुकी है.. इसलिए बाहर के नेताओं ने यहां आकर इनका बीड़ा उठाने की जिम्मेदारी ली है.. उन्होंने कहा कि बैसाखी पर खड़ी इस सरकार ने लोकसभा चुनाव में भजन-कीर्तन के जरिए हिंदू-मुस्लिम कर बांटने की राजनीति की है.. लेकिन फिर भी भगवान श्रीराम ने उन्हें नहीं बख्शा.. सीएम सोरेन ने बीजेपी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि ये नालायक नेता चरस गांजे की तरह मुफ्त गैस के कनेक्शन की लत लगाकर गरीबों की जेब काटने का काम कर रहे हैं..

7… कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने पश्चिमी बंगाल में रेप केस मामले पर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी पश्चिम बंगाल मामले को लेकर पूरी तरह एक्सपोज होते हुए राजनीति कर रही है…. हम बलात्कारी के पकडे जाने, उसको सजा दिलाने और उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने के पूरे पक्षधर है…. लेकिन अब केस सीबीआई के हाथों में है…. लेकिन बीजेपी वहां चिंगारी लगाते हुए, लगातार हिंसक संघर्ष पुलिस के खिलाफ कर रही है…. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी इस केस और बलात्कार को राजनैतिक हथियार बना रही है… और इसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगा…

8… उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने डिजिटल मीडिया नीति 2024 तैयार की है…. जिस पर कांग्रेस ने पलटवार किया है…. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यूपी सरकार डिजिटल मीडिया पर कब्जा करना चाहती है… और उसे किसी भी तरह का डर नहीं है…. कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि क्या बीजपी की डबल इंजन सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला कर रही है…. जिसको लेकर यूपी कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी सरकार सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के लिए नई स्कीम लेकर आई है…. इसके मुताबिक सरकार के काम का प्रचार-प्रसार करने वाले को महीने के 8 लाख रुपए तक मिल सकते हैं… और इनका विरोध करने वालों को सजा भी भुगतना पड़ सकता है…. यानी, डिजिटल मीडिया पर सरेआम कब्जा… सरकार अब बिना किसी डर या संकोच सरेआम मीडिया को गोद लेने पर उतारू हो गई है…. यह लोकतंत्र के लिए खतरा नहीं तो और क्या है…

 

 

Related Articles

Back to top button