दिन भर की बड़ी खबरें

महा विकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया.... MVA ने इसे 'महाराष्ट्रनामा' नाम दिया है....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः महा विकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया…. MVA ने इसे ‘महाराष्ट्रनामा’ नाम दिया है…. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र के विकास के लिए हमारे 5 स्तंभ हैं…. महाराष्ट्र का विकास और प्रगति खेती, ग्रामीण विकास, उद्योग और रोजगार, शहरी विकास, पर्यावरण और जन कल्याण पर आधारित होगा…. बता दें कि खड़गे ने कहा कि हम 5 गारंटी दे रहे हैं…. और यह पूरे महाराष्ट्र के कल्याण के लिए होंगी…. हम हर परिवार को सालाना 3 लाख रुपए की मदद करेंगे…. महालक्ष्मी स्कीम महिलाओं को 3 हजार रुपए महीना देगी…. महिलाओं के लिए बस सर्विस फ्री रहेगी…. हम उन किसानों को 50 हजार रुपए देंगे, जिन्होंने अपना कर्ज वक्त पर चुकाया है….

2… पंजाब के मुक्तसर में गिद्दड़बाहा विधानसभा उपचुनाव प्रचार के लिए पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने किसानों की तुलना तालिबान से कर डाली…. रवनीत बिट्टू ने किसानों पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में बीजेपी का विरोध किसान नहीं…. बल्कि कुछ किसान नेता कर रहे हैं…. बता दें कि पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान है…. ये सीटें गिद्दड़बाहा, बरनाला, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल हैं…. बिट्टू ने कहा कि कांग्रेस नेता ही किसानों को भेजते हैं…. किसान के बड़े नेताओं की जमीन चेक करवाई जाएगी…. उपचुनाव के बाद बात करेंगे कि जब ये किसान थे…. तब इनकी जमीन कितनी थी और अब नेता बनकर कितनी जमीन हो गई है…. प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं को चेतावनी देते हुए बिट्टू ने कहा कि उपचुनाव के बाद उनकी संपत्तियों की जांच की जाएगी…. और उन्होंने कहा कि किसान नेताओं की ये जांच उनके किसान नेता बनने के बाद की संपत्ति की की जाएगी….

3… महाराष्ट्र विधानभा चुनाव को लेकर सियासी तापमान हाई होता जा रहा है….. इसी बीच बीजेपी के राज्यसभा सांसद धनंजय महादिक का बड़ा बयान सामने आया है…. और उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लाडली बहन योजना की कोई भी लाभार्थी महाविकास आघाड़ी की रैली में दिखे तो उसकी फोटो लो और वीडियो बनाओ, फिर उनके नाम मुझे भेजो…. ताकि मैं उन महिलाओं को सबक सिखा सकूं. बीजेपी सांसद के बयान पर महाविकास अघाड़ी ने पलटवार किया है…. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सांसद धनंजय महादिक खुले मंच से गुंडों की तरह महिलाओं को धमका रहे हैं…. यही बीजेपी के असली चाल, चरित्र और चेहरे का सबूत है…. बीजेपी सिर्फ महिला सम्मान का ढोंग करती है…. महाराष्ट्र की जनता महिलाओं को सबक सिखाने वाले लोगों को करारा जवाब देगी….

4… राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है….. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हनुमान बेनीवाल ने उपचुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन के मुद्दे पर दोहरा मापदंड अपनाया….. बेनीवाल “इंडिया” गठबंधनके सम्मानित सांसद हैं…. लेकिन हम राजस्थान में कांग्रेस को गिरवी नहीं रखेंगे…. बता दें कि गोविंद सिंह डोटासरा नागौर जिले के खींवसर में कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे…. जहां उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा…. डोटासरा ने कहा कि बेनीवाल खुद ही कहते हो कि मैं समझौता नहीं करूंगा… मेरा राजस्थान में समझौता नहीं है… और जब हमने उपचुनाव के लिए टिकट की घोषणा कर दी… तो आपने कहा कि समझौता तोड़ दिया….

5… कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने कहा कि न केवल हमारी सरकार, बल्कि पिछली भाजपा सरकार में भी जब भी नोटिस जारी किए गए…. और उन्होंने सभी को रोक दिया और हट्टिल… और अनलेस को वापस लेने के लिए कहा… वहीं हमारे जो भी किसान भाई वर्षों से खेती कर रहे हैं…. उन सभी को सुरक्षा दी जाएगी…. ऐसा करते हुए सीएम पहले ही कह चुके हैं… कि यह आदेश जारी कर दिया गया है…. क्या भ्रम को रोकने के बारे में बहुत भ्रम है…. हर कोई दावा कर रहा है… मैं भी दावा कर रहा हूं…. आप भी दावा कर रहे हैं…. तो आपको लगता है कि बीजेपी सबके लिए ऐसा कर रही है…. बीजेपी भी राजनीति कर रही है…. जब उनका समय था जब भाजपा की सरकार थी… तो क्या उन्होंने इस वक्फ वक्फ कार्यालय पर ताला लगाया था…. और उन्होंने दो हजार लोगों को बेघर होने का नोटिस देकर बेघर कर दिया…

6… कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आजादी के बाद से आज तक मैंने कोई भी नेता या नेत्री किसी भी पार्टी का नहीं देखा…. यदि इन शब्दों का प्रयोग कभी किसी ने नहीं किया हो तो इनका क्या अर्थ निकाला जाएगा यह सुरक्षित रहेगा…. ये शब्द उपयोगी हैं…. यह देश का दुर्भाग्य है कि ये शब्द उन लोगों के लिए काम कर रहे हैं… जो सत्ता में आ रहे हैं…. आजादी के बाद मैंने कभी किसी पार्टी के बारे में नहीं सुना…. जनसंघ यानी बीजेपी को मिलाकर ये काम आज तक नहीं हुआ…. पहली बार यह काम लिया जा रहा है…. यह देश का दुर्भाग्य है….

7… कांग्रेस नेता उदित राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ATM वाले बयान पर पलटवार किया है….. उदित राज ने कहा  कि बीजेपी पार्टी ने तो 8 नवंबर 2016 को पूरे देश की जनता को बीजेपी का एटीएम बना लिया था…. क्या बीजेपी के लिए इलेक्टोरल बॉन्ड से बड़ा एटीएम हो सकता है…. पूरी देश की जनता ही इनकी एटीएम हो गई है…. उदित राज ने कहा कि जो बैंकों को लूटा जा रहा है…. और करीब 25 लाख रुपये की जो कर्ज माफी है… वो भी बीजेपी का एटीएम है…. और उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के दो सबसे बड़े एटीएम अंबानी और अडानी हैं…. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में रैली के दौरान कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था…. जहां कांग्रेस की सरकार बन जाती है… वो राज्य कांग्रेस के शाही परिवार का एटीएम बन जाता है….

8… महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महाविकास अघाड़ी का घोषणापत्र जारी होने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की प्रतिक्रिया सामने आई है…. और उन्होंने कहा कि घोषणापत्र में हमने राज्य के लोगों को न्याय देने का विचार किया है….. इसके साथ ही किसानों के साथ युवाओं और महिलाओं की समस्याओं को भी ध्यान में रखा गया है…. महाविकास अघाड़ी के घोषणापत्र पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि हमने अच्छे कानून के साथ एक सक्षम…. और भ्रष्टाचार मुक्त महाराष्ट्र का वादा किया है… और व्यवस्था पर जोर दिया गया है…. किसानों, युवाओं और महिलाओं के साथ महंगाई और गरीबी पर ध्यान दिया गया है…..

 

 

 

Related Articles

Back to top button