9 बजे तक की बड़ी खबरें
दिल्ली में बढ़ते अपराधों को पर आम आदमी पार्टी ने फिर से एलजी और केंद्र पर निशाना साधा है।
4पीएम न्यूज नेटवर्कः दिल्ली में बढ़ते अपराधों को पर आम आदमी पार्टी ने फिर से एलजी और केंद्र पर निशाना साधा है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा से दिल्ली की कानून व्यवस्था ही नहीं संभल रही तो जनता पूरी दिल्ली की ज़िम्मेदारी उन्हें कैसे दे दें? आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में कई व्यापारियों को धमकाया जा रहा है। यहां मुंबई वाली स्थिति बनाई जा रही है।
2 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राजनेता लगातार प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। वहीं इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने मुंबई से शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती देते हुए कहा कि क्या वे राहुल गांधी या फिर किसी भी कांग्रेसी नेता से वीर सावरकर या फिर बालासाहेब ठाकरे के लिए अच्छी बातें बुलवा सकते हैं। अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने संविधान और बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया।
3 हरियाणा में सरकारी नौकरियों के लिए 10 लाख से अधिक बेरोजगार युवाओं का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सामान्य पात्रता परीक्षा के लिए अभी तक रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हो पाया है जिससे तीन लाख से अधिक युवाओं की बेचैनी बढ़ गई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिसंबर अंत तक सीईटी कराने की घोषणा की थी।
4- 38वें राष्ट्रीय खेलों की तारीख तय किए पूरा एक महीना बीत गया, अब सिर्फ 77 दिन बाकी हैं, लेकिन अभी तक खिलाड़ियों के कैंप शुरू नहीं हो सके हैं। कैंप लगाने की बार-बार घोषणाएं तो हुई हैं लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ है। फिलहाल देरी की वजह एक शासनादेश में संशोधन है, जिसका इंतजार पल-पल बढ़ने से मेजबानों में खींचतान के आसार बनने लगे हैं।
5 कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने डीएपी की मारामारी व धान खरीद को लेकर फिर से सरकार को घेरा है… और उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी को ‘‘टेली प्रॉम्पटर’’ मुख्यमंत्री की संज्ञा देकर सरकार को किसान विरोधी बताया है…. कहा कि टेली प्रॉम्पटर मुख्यमंत्री धान की एमएसपी 3100 रुपये क्विंटल कब देंगे….
6 पंजाब के मुक्तसर में गिद्दड़बाहा विधानसभा उपचुनाव प्रचार के लिए पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने किसानों की तुलना तालिबान से कर डाली…. रवनीत बिट्टू ने किसानों पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में बीजेपी का विरोध किसान नहीं…. बल्कि कुछ किसान नेता कर रहे हैं…. बता दें कि पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान है…. ये सीटें गिद्दड़बाहा, बरनाला, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल हैं..
7 राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है….. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हनुमान बेनीवाल ने उपचुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन के मुद्दे पर दोहरा मापदंड अपनाया….. बेनीवाल “इंडिया” गठबंधनके सम्मानित सांसद हैं…. लेकिन हम राजस्थान में कांग्रेस को गिरवी नहीं रखेंगे.
8 कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने कहा कि न केवल हमारी सरकार, बल्कि पिछली भाजपा सरकार में भी जब भी नोटिस जारी किए गए…. और उन्होंने सभी को रोक दिया और हट्टिल… और अनलेस को वापस लेने के लिए कहा… वहीं हमारे जो भी किसान भाई वर्षों से खेती कर रहे हैं…. उन सभी को सुरक्षा दी जाएगी…. ऐसा करते हुए सीएम पहले ही कह चुके हैं… कि यह आदेश जारी कर दिया गया है..
9 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोकारो में भाजपा की विजय संकल्प सभा में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने झारखंड को बनाया है और संवारेगी। मोदी ने कांग्रेस पर ओबीसी और एससी-एसटी वोटरों को लेकर आरोप लगाया और कहा कि भाजपा एनडीए सरकार झारखंड में युवाओं को पक्की नौकरी देने का काम करेगी।
10 कांग्रेस नेता उदित राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ATM वाले बयान पर पलटवार किया है….. उदित राज ने कहा कि बीजेपी पार्टी ने तो 8 नवंबर 2016 को पूरे देश की जनता को बीजेपी का एटीएम बना लिया था…. क्या बीजेपी के लिए इलेक्टोरल बॉन्ड से बड़ा एटीएम हो सकता है…. पूरी देश की जनता ही इनकी एटीएम हो गई है…. उदित राज ने कहा कि जो बैंकों को लूटा जा रहा है…. और करीब 25 लाख रुपये की जो कर्ज माफी है.