दिन भर की बड़ी खबरें
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने वाले नेताओं के बैग चेकिंग का सिलसिला अभी भी चल रहा है....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने वाले नेताओं के बैग चेकिंग का सिलसिला अभी भी चल रहा है…. चुनाव आयोग के अधिकारियों की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की चेकिंग के एक दिन बाद अब अमरावती में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर… और बैग की चेकिंग की गई…. वहीं, रायगढ़ में एनसीपी शरद चंद गुट मुखिया शरद पवार का बैग चेक किया गया…. अमरावती के धामनगांव रेलवे के हेलीपैड पर जैसे ही राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर उतरा वैसे ही चुनाव आयोग के अधिकारी वहां पहुंच गए…. इसके बाद अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर के साथ-साथ राहुल के बैग को चेक किया…. चेकिंग करने के बाद अधिकारी वापस लौट गए…
2… महाराष्ट्र के अमरावती में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला….. राहुल ने कहा कि कांग्रेस संविधान को देश का डीएनए मानती है…. जबकि सत्तारूढ़ भाजपा और संघ के लिए यह एक कोरी किताब है…. संविधान में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकारें गिराई जा सकती हैं….. जैसा कि महाराष्ट्र में किया गया…. उन्होंने कहा कि इसमें यह भी नहीं लिखा है कि बड़े उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया जा सकता है…. पीएम मोदी ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है…. एक तरफ INDIA गठबंधन और दूसरी तरफ BJP-RSS है…. हम कहते हैं कि देश संविधान से चलना चाहिए और नरेंद्र मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है…. इसमें कुछ नहीं लिखा है. ये किताब RSS-BJP के लोगों के लिए खोखली होगी, लेकिन हमारे लिए ये इस देश का DNA है… राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी और BJP के लोग बंद कमरों में संविधान की हत्या करते हैं…
3… एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता नवाब मलिक को अजित पवार ने बीजेपी के विरोध के बावजूद मानखुर्द शिवाजी नगर से टिकट दिया है….. साथ ही उनकी बेटी सना मलिक को भी अणुशक्ति नगर से टिकट दिया है….. बीजेपी लगातार नवाब मलिक पर दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन का आरोप लगा रही है…. इसको लेकर अब नवाब मलिक ने कहा जो लोग उन्हें दाऊद इब्राहिम से जोड़ रहे हैं…. वो उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे…. नवाब मलिक ने कहा…. जो लोग उन्हें दाऊद इब्राहिम से जोड़ रहे हैं… उन्हें लीगल एक्शन का सामना करना पड़ेगा…. उन्होंने कहा, मुझ पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के साथ-साथ दाऊद कनेक्शन और आतंकवाद के झूठे आरोप भी लग रहे हैं…. इन झूठे आरोपों से मेरी छवि खराब हो रही है…. अगर ये आरोप लगाने वाले मुझ से माफी नहीं मांगते हैं…. तो चाहे वो कितने भी बड़े नेता हो मेरे वकील उन्हें कानूनी नोटिस भेजेंगे… और उनके खिलाफ एक्शन लेंगे….
4… नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार को जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना चाहिए…. क्योंकि इससे हमारी अधिकांश समस्याओं का समाधान हो जाएगा…. गुरु नानक देव के 555वें प्रकाश पर्व के अवसर पर चांद नगर स्थित गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेकने के बाद अब्दुल्ला ने कहा कि एक दिन सिखों की न केवल सरकार में बल्कि विधानसभा में भी भूमिका होगी…. ताकि वे अपने मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठा सकें और उनका समाधान कर सकें…. इस दौरान फारूक के साथ उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी और कैबिनेट मंत्री जावेद राणा भी मौजूद थे….. इस पवित्र दिवस पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे सिख भाई लोग मजबूती से मांग करें कि हमारी स्थिति सुधरे और हम नौकरशाही के प्रभुत्व से मुक्त हों….
5… राजस्थान की राजधानी जयपुर में पिछले 9 दिन से तुलसी पीठ के पीठाधीश्वर राभद्रचार्य की रामकथा का आयोजन विद्याधर नगर स्टेडियम में किया जा रहा था…. शुक्रवार को रामकथा का अंतिम दिन था…. जिसमें शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी पहुंचे….. इस दौरान उन्होंने हिंदू एकता पर जमकर जोर दिया…. और कहा कि वह हिंदुओं को जगाने के लिए ही आए हैं…. इस दौरान उन्होंने कई समसामयिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय दी…. बता दें कि बाबा बागेश्वर धाम सरकार यानी पंडित धीरेंद्र कृ्ष्ण शास्त्री ने कार्यक्रम के दौरान मीडियाकर्मियों से चर्चा की है…. और उन्होंने महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री से लेकर पाकिस्तान न जाकर खेलने के बीसीसीआई के फैसले तक पर अपने विचार रखे हैं…. हिंदू एकता पर भी उन्होंने अपने विचार व्यक्ति किए हैं…. कुंभ में मुस्लिमों की एंट्री पर उन्होंने दो टूक मना किया… और कहा कि अगर हिंदू मस्जिदों में जाते हैं तो उन्हें जूते मारे जाएं….
6… रामविलास पासवान की पटना के वन व्हीलर रोड स्थिति लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यालय पर अब चिराग पासवान की नई पार्टी एलजेपीआर का कब्जा हो गया है….. 2021 में पार्टी के दो टुकड़े हुए और पशुपति पारस ने कार्यालय पर कब्जा जमा लिया…. लेकिन अब भवन निर्माण विभाग ने उन्हें खाली करवा दिया है…. हाई कोर्ट में 13 नवंबर तक स्टे आर्डर दिया था…. जिसके बाद पशुपति कुमार पारस की ओर से कार्यालय खाली कर दिया गया…. और भवन निर्माण विभाग में इस कार्यालय को चिराग पासवान की पार्टी लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास को दे दिया है…. बता दें कि बीते शुक्रवार को चिराग पासवान इस कार्यालय में पहुंचे थे… और विधवत पूजा भी की थी…. लेकिन अभी भवन निर्माण विभाग को इसमें और कुछ काम करने हैं…. विभाग तैयारी कर रहा है…. पूरी तैयारी के बाद चिराग पासवान को यह कार्यालय सौंप दिया जाएगा…
7… शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा कि ये कौन से धर्मयुद्ध की बात करते हैं….. ये झारखंड और हरियाणा में जाकर भी धर्मयुद्ध की बात करते हैं…. जब महाराष्ट्र में चुनाव हारने का वक्त आया…. तब इन्हें धर्मयुद्ध की बात याद आई…. महाराष्ट्र के चुनाव में देवेन्द्र फडणवीस ने कहा था कि हम पाकिस्तान पर तिरंगा लहराएगें…. चुनाव महाराष्ट्र विधानसभा का है… यहां पाकिस्तान कहां आ गया…. वहीं उद्धव ठाकरे के आवाज उठाने के बाद उनके बैंक और उनके हेलिकॉप्टर चैक हो रहे हैं….
8… झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड घटना पर कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि “झांसी में जो हुआ उसने उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है…. उन सब पीड़ित परिवारों के साथ कांग्रेस और मेरी ओर से संवेदनाएं हैं… काश योगी आदित्यनाथ की आंखें आज खुल जाएं….. ‘बाटेंगे-काटेंगे-बुल्डोजर चलाएंगे’ से ऊपर उठकर उन्हें झांसी जाकर वहां के बच्चों की सुध लेनी चाहिए… ताकि इस प्रकार के हादसे फिर ना हों…. उत्तर प्रदेश में ये पहला हादसा नहीं हुआ…. ये हादसे बार-बार योगी आदित्यनाथ की नाक के नीचे हो रहे हैं….. भाजपा की ये सामूहिक नाकामी की निशानी है… कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाए, दोषियों को सजा दी जाए…..