12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने प्रयागराज पहुंच संगम में आस्था की डुबकी लगाई।साथ ही संगम क्षेत्र से रवाना होकर अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद हैं। राष्ट्रपति का यह दौरा न केवल प्रयागराज के लिए ऐतिहासिक है बल्कि देशभर के श्रद्धालुओं के लिए भी एक प्रेरणादायी क्षण है।

2 मिल्कीपुर उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद भाजपा में ख़ुशी की लहर है। वहीं इस बीच हरैया विधानसभा से विधायक अजय सिंह ने अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद पर तीखा हमला बोला है. अजय सिंह ने कहा है कि खुद को अयोध्या का राजा कहने वाले सपा सांसद अयोध्या प्रसाद का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. वे सपा की हार के बाद पागल से हो गए हैं.

3 महाकुंभ में भीड़ पर योगी सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि हमारी पूरी तैयारी थी कुंभ को लेकर 40 से 50करोड़ लोगों के आने की तैयारी और संभावना थी पर उससे ज्यादा श्रद्धालु रहे हैं. हमारी पूरी तैयारी है. अभी ज्यादा भीड़ आने से जाम की स्थिति पैदा हो जाती है तो उसके लिए प्रशासन काम कर रहा है. अखिलेश यादव ने जो कहा वो संवेदनहीनता है. इनते बड़े आयोजन को सफल बनाने में उनको सहभागिता करनी चाहिए.

4 उत्तर प्रदेश में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए दौड़ की परीक्षा यानी की (पीईटी) आज सुबह से शुर हो गई है। भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण के तहत होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल होगा और चरित्र प्रमाण मांगे जाएंगे।

5 प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने हाल ही में अपने परिवार के साथ प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का दौरा किया और गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदी के संगम त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर कुंभ स्नान किया। इसे लेकर उन्होंने कहा कि यह क्षण दिव्य है। उन्होंने कहा, “त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाकर मैं धन्य महसूस कर रहा हूं…दुनिया भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल होने आ रहे हैं…यह क्षण दिव्य है।”

6 कानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में कार्यरत चिकित्सा शिक्षकों की निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाने के लिए शासन सख्त कदम उठा रहा है। निजी अस्पताल में मरीजों को इलाज के लिए मजबूर करने वाले चिकित्सकों पर जिलाधिकारी की नजर है। ऐसे चिकित्सकों से प्रैक्टिस बंदी भत्ता वसूला जाएगा और निजी अस्पताल के साथ उनका लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है।

7 गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में देर रात चार थाना प्रभारियों के तबादले किए गए हैं। मुरादनगर थाना प्रभारी मुकेश सिंह सोलंकी को लोनी थाना प्रभारी बनाया गया है। उनकी जगह मधुबन बापूधाम थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह तोमर को मुरादनगर थानाध्यक्ष बनाया गया है। प्रशिक्षु आइपीएस गौतम राय को मधुबन बापूधाम थाने की जिम्मेदारी दी गई है।

8 प्रयागराज के महाकुंभ में देश विदेश से श्रद्धालु पहुँच रहे हैं और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। वहीं इसी बीच आज उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे हैं…संगम तट का पहुंचने के लिए बोट की मदद से सीएम पुष्कर सिंह धामी संगम तक पहुंचे…जिसके बाद उन्होंने परिवार संग संगम में डुबकी लगाई।

9 राम मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 20 दिनाें में रामलला के दरबार में 50 लाख से अधिक श्रद्धालु आ चुके हैं। रोजाना तीन लाख श्रद्धालु रामलला के दरबार में पहुंच रहे हैं। वहीं वीआईपी दर्शन की भी होड़ है। 11 फरवरी तक राम मंदिर के वीआईपी पास फुल हो चुके हैं। जबकि 12 जनवरी को माघी पूर्णिमा स्नान के दिन वीआईपी दर्शन के पास जारी करने पर रोक रहेगी।

10 यूपी के इटावा में आज सुबह करीब 6 बजे प्रयागराज से कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें 21 श्रद्धालु घायल हो गए. वहीं दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना इटावा जनपद के भरथना पुल के ऊपर की है जब प्रयागराज से स्नान कर लौट रहे, श्रद्धालुओं की बस दुर्घटना का शिकार हो गई.

Related Articles

Back to top button