भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज के बीच ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल, चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर

4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज जारी है। इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। 21 साल के जैकब बेथेल हैमस्ट्रिंग चोट के कारण आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। इससे इंग्लैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा हैं। ये जानकारी इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर ने दी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कटक में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चार विकेट से रौंदकर सीरीज पर कब्जा कर लिया हैं।

एक मैच बाकी है, जो 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में ही खेलती हुई नजर आएंगी। चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला 19 फरवरी को खेला जाएगा, इस बीच खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में खबर सामने आ रही है कि वनडे सीरीज में चोटिल खिलाड़ी का अब चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना काफी मुश्किल है। जी हां हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी जैकब बेथल की।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच को हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण मिस करने के बाद जैकब बेथेल को लेकर अपडेट सामने आया हैं। युवा ऑलराउंडर जैकेब बेथेल फिट नहीं हुए हैं और अब वह इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। जिसकी वजह से इंग्लैंड क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है।

 

इस बीच इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने जैकब ​बैथल को लेकर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि अब बैथल का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। टीम को जरूर इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। अब तक इंग्लैंड के लिए 9 वनडे मैच खेल चुके जैकब बेथल ने 218 रन बनाने के साथ ही पांच विकेट भी अपने खाते में जोड़े हैं। हालांकि उनके बाहर होने की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई, जो जल्द होने की उम्मीद है। 12 फरवरी तक कोई भी टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकती है, उससे पहले ही ऐलान होने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड की टीम

  • फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान),
  • लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड,
  • साकिब महमूद, जेमी स्मिथ, टॉम बैंटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर

महत्वपूर्ण बिंदु

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है।
  • इस टूर्नामेंट के लिए टीम में बदलाव की आखिरी तारीख 12 फरवरी है।
  • इसके बाद टूर्नामेंट के दौरान अगर कोई खिलाड़ी बाहर होता है, तो उसके रिप्लेसमेंट के लिए आईसीसी की टेक्निकल टीम की मंजूरी लेनी होती है।

 

Related Articles

Back to top button