12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/pu7e6jZ77EI-HD.jpg)
1 अयोध्या स्थित राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का आज सुबह निधन हो गया है. बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत ज्यादा खराब थी. इसके बाद उन्हें पहले अयोध्या के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जब वहां हालत और नाजुक हो गई तो लखनऊ रेफर किया गया था. जिसके बाद आज उनका निधन हो गया। बता दें कि वह बीते 34 सालों के राम मंदिर में अपनी सेवा दे रहे थे.
2 उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने माघ पूर्णिमा के अवसर पर समस्त श्रद्धालुओं और प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही, साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का अभिनंदन करते हुए उन्होंने भगवान श्री हरि से सबके सुख-समृद्धि व सौभाग्य तथा मां गंगा-यमुना-सरस्वती से मनोरथ सिद्ध करने की कामना की।
3 यूपी में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। आये दिन लोगों को इस समस्या से जूझना पड़ता है। वहीं इस बीच लखीमपुर खीरी के सदर विधायक योगेश वर्मा का काफिला ट्रैफिक जाम में फँस गया, जिससे वो बुरी तरह आग बबूला हो गए, जिसके बाद उनका गुस्सा इस हद तक भड़क गया कि उन्होंने सदर कोतवाली इंस्पेक्टर को बुलाकर उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई.
4 उत्तर प्रदेश में संपत्ति की सुरक्षा के लिए रेंट एग्रीमेंट की रजिस्ट्री को प्रोत्साहित करने के लिए स्टाम्प शुल्क बेहद कम किया जाएगा। एक वर्ष से अधिक के रेंट एग्रीमेंट पर न्यूनतम स्टाम्प शुल्क 500 रुपये से अधिकतम 20 हजार रुपये तक होगा। वहीं आपको बता दें कि इसी के साथ रजिस्टर्ड एग्रीमेंट में लिखी शर्तें ही कानूनी रूप से मान्य होंगी, जिन पर कोर्ट में दावा किया जा सकेगा। मकान मालिक और किरायेदारी से जुड़े विवादों में भी भारी कमी आएगी।
5 केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “स्नान, दान और लोक आस्था के पावन पर्व माघ पूर्णिमा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान श्री हरि विष्णु के आशीर्वाद से आपके जीवन में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली का वास हो, यही कामना है.”
6 कानपुर में दो प्रमुख मार्गों के चौड़ीकरण से लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। मंधना-टिकरा-भाऊपुर मार्ग और बरीपाल से असधना जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण के लिए शासन ने 42 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इन मार्गों के चौड़ीकरण से कानपुर देहात कन्नौज उन्नाव और लखनऊ से आने वाले वाहनों को शहर में प्रवेश किए बिना सीधे इटावा हाईवे जाने की सुविधा मिलेगी।
7 उत्तर प्रदेश स्थित कन्नौज में मशहूर इत्र व्यापारी चंद्रबली एंड संस के यहां छापा पड़ा है. कन्नौज में आयकर विभाग और जीएसटी ने छापा मारा है. जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में घर के बाहर टीमों की गाड़ियां मौजूद हैं. घर के बार पुलिस बल तैनात है. संयुक्त टीम ने घर के अंदर छापा मारा. बाहर से सभी गेट बंद है.
8 विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होगा और 5 मार्च तक चलेगा। 16 दिनों तक चलने वाले सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। हालांकि सदन शांतिपूर्ण चलाने के लिए कवायद की जा रही है। 18 फरवरी को सत्र की शुरुआत विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठक में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी।
9 कानपुर विकास प्राधिकरण ने जोन दो के बारासिरोही और मिर्जापुर में 40 हजार वर्ग मीटर जमीन से अवैध कब्जे हटाए। इस दौरान बैकहो लोडर के जरिये अवैध निर्माण ढहाया गया। इस जमीन की कीमत 147.6 करोड़ आंकी गयी है। वहीं विनायकपुर और काकादेव में नक्शे के विपरीत हो रहे निर्माण को सील कर दिया।
10 नोएडा के टॉय पार्क में बने खिलौनों दुनिया भर के बाजारों में बिकेंगे। नोएडा में बन रहा टॉय पार्क भारत को खिलौनों के वैश्विक बाजार में अग्रणी बनाएगा। अगले दो साल में 134 इकाइयों में उत्पादन शुरू हो जाएगा। एजुकेशन टॉय से लेकर सॉफ्ट टॉय तक बनेंगे। इसके विकसित होने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। खासकर महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।