12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले राज्य का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। वहीं इसी बीच अखिलेश यादव ने प्रशासनिक अधिकारियो पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. सपा अध्यक्ष ने एक लाल रंग की पर्ची की तस्वीर शेयर करते हुए आरोप लगाया कि अधिकारी ये लाल कार्ड बांटकर मतदातों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले को संज्ञान में लेने और तत्काल कार्रवाई की मांग की.

2 न्यू नोएडा के मास्टर प्लान 2041 को उत्तर प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब उसपर काम भी शुरू हो गया है. 226 गाँवो की करीब 20 हज़ार 911.29 हेक्टेयर ज़मीन अधिग्रहण कर न्यू नोएडा बसाया जायेगा. न्यू नोएडा आपके सपनों का नोएडा होगा, जिसे आपकी सुविधाओ को ध्यान में रखकर बसाया जायेगा.

3 बढ़ती खाद की किल्लत को लेकर किसान परेशान हैं। वहीं इसी बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि निजी कंपनियों की खाद अब सहकारी समितियों पर भी मिलेगी। निजी कंपनियों को अपनी हिस्सेदारी का 30 फीसदी उर्वरक सरकारी समितियां को देने का आदेश है। डीएपी के साथ अन्य उर्वरक देने के लिए कोई भी सहकारी समिति किसानों को बाध्य नहीं करेगी। शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी।

4 यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर राज्य का सियासी पारा सातवें आसमान पर है। वहीं इस बीच खबर सामने आई है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपचुनाव के लिए पांच दिन तक एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं करके माहौल बनाया। अब सोमवार से प्रचार थम गया है। बुधवार को मतदान होना है। इस दिन सीएम योगी आदित्यनाथ रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। बता दें कि 20 नवंबर को जब मतदान हो रहा होगा तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में मौजूद रहेंगे।

5 वाराणसी के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग पर बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण तेजी से हो रहा है। 42.22 करोड़ की लागत से बनने वाले इस 649 मीटर लंबे आरओबी का 71 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। मार्च-2025 तक इसके बनने से 26 गांवों के डेढ लाख लोगों को राहत मिलेगी। आरओबी के शुरू होने से जाम की समस्या से राहत मिलेगी।

6 कानपुर-सागर हाईवे पर घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में बस चालक की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा जहांगीराबाद के पास हुआ। घायलों को घाटमपुर सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया है। इस दुखद घटना ने यातायात को भी बाधित किया है।

7 महाकुंभ को लेकर काशी में भी तैयारियां चल रहीं हैं। काशी में पलट प्रवाह थामने से लेकर महाकुंभ के लिए प्रस्थान करने वालों को रेल, सड़क और जल मार्ग की भी सुविधाएं मिलेंगी। महाकुंभ के लिए कैंट रोडवेज बस स्टेशन से 320 बसें चलाई जाएंगी। हर पांच मिनट के अंतराल पर बसें उपलब्ध होंगी। बनारस स्टेशन, सिटी और कैंट से मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। नमो घाट और रविदास घाट से संगम तक गंगा में क्रूज और हाइड्रोजन जलयान चलाए जाने की भी तैयारियां चल रही हैं।

8 बढ़ते प्रदूषण ने सभी की परेशानी बढ़ा दी है। वहीं इसी बीच मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से आठ जिलों के डीएम को एयर कवालिटी पर पैनी नजर रखने को कहा। जिसमें मेरठ, गाजियाबाद, शामली, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, हापुड़, बागपत और गौतमबुद्धनगर शामिल है।
साथ ही मुख्य सचिव ने वीसी में सभी मंडलायुक्त और डीएम से वायु प्रदूषण को लेकर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के निर्देशों का पालन करने को कहा।

9 यूपी के चंदौली में बिजली बिल बकाया होने के कारण 150 कनेक्शन काटे गए और 4 लाख रुपये की वसूली की गई। बकायादारों को बिल जमा करने के लिए एक दिन का समय दिया गया है अन्यथा उनके कनेक्शन भी काट दिए जाएंगे। इसी बीच तीन बकायेदारों की जमीन को उत्तर प्रदेश सरकार के नाम से कुर्क कर लिया गया है।

10 उपचुनाव से पहले सपा ने राज्य निर्वाचन आयोग को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में सपा की यूपी इकाई के की है. पत्र में उन्होंने मांग की है कि रिटर्निंग ऑफिसर, रिटर्निंग ऑफिसर, जनरल ऑब्जर्वर और पुलिस अधिकारियों को लिखित आदेश जारी किया जाए कि 20 नवंबर 2024 को “कोई भी पुलिसकर्मी किसी भी मतदाता की मतदाता पहचान-पत्र की जांच नहीं करेगा”.

https://youtu.be/jRnCgDSFekg

 

Related Articles

Back to top button