12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें
1 संभल हिंसा को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। वहीं इसी बीच कांग्रेस वरिष्ठ नेता व रायबरेली से सांसद राहुल गांधी के आज संभल आने की घोषणा पार्टी पदाधिकारियों ने की है। उनके आने की खबर के बाद पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है। राहुल के संभल का दौरे के मद्देनजर गाज़ीपुर सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके काफिले को पुलिस द्वारा रोक दिया गया है।
2 राहुल गांधी के संभल जाने की खबर से सियासी बवाल मचा हुआ है। वहीं इसी बीच कांग्रेस नेताओं को प्रशासन द्वारा हाउस अरेस्ट किया जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना को आज फिर हाउस अरेस्ट किया गया है. आराधना मिश्रा आज भी संभल जाने की कोशिश कर रही हैं. सुबह से ही पुलिस ने उनके गेट को बंद कर उन्हें बाहर जाने से रोक दिया है.
3 सड़क निर्माण में घोटाला व काम में लापरवाही बरतने के मामले में नौ जिलों के अभियंता विभाग के रडार पर आ गए हैं। इनके विरुद्ध कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी गई है। लोक निर्माण विभाग का विभागीय मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री ने अक्टूबर में नई बनी सड़कों की जांच के निर्देश अधिकारियों को दिए थे।
4 वक्फ बोर्ड की तर्ज पर अलग सनातन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर प्रयागराज के महाकुंभ में आए साधु संत मुहिम छेड़े हुए हैं. वाही इसी बीच अयोध्या की हनुमानगढ़ी के महंत और श्री निर्वाणी अनी अखाड़े के श्री महंत स्वामी धर्मदास जी महाराज ने सनातन बोर्ड के गठन की मांग से असहमति जताते हुए इसे गलत बताया है.
5 चंदौसी जिलाधिकारी के आदेश पर फिर से कई दिनों से बंद अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु हो गया और मंगलवार को नगर के संभल गेट पर लंबे इंतजार के बाद नगर पालिका का बुलडोजर गरजा। जहां पर नाले के ऊपर बने कॉलेज के गेट के साथ दुकानें व अवैध रूप से बने स्लैब , बोर्ड आदि पर किया गया अतिक्रमण हटवाया गया। बुलडोजर को गरजता देखकर खुद ही दुकानदार व लोग स्लैब आदि को तोड़ने लगे।
6 प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी दंगाइयों को सम्मान दे रही है। अपनी सरकार में लूट-खसोट करने वाले लोग आज दंगाइयों को पुरस्कार दे रहे हैं। साथ ही पूर्व सांसद सुब्रत पाठक के मोहल्ला पठकाना स्थित आवास पर उन्होंने संभल हिंसा को लेकर सपा पर कई प्रहार किए।
7 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी की यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए केंद्रों की अनंतिम सूची जारी कर दी है। बोर्ड ने परीक्षा के लिए 166 विद्यालयों को केंद्र बनाया है, जिनमें से 15 राजकीय, 76 सहायता प्राप्त और 75 वित्तविहीन विद्यालय हैं, जिन्हें केंद्र सूची में स्थान मिला है।
8 गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने समस्या लेकर आए लोगों से आत्मीयता से संवाद करते हुए कहा, ‘घबराइए मत, हर शिकायत पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे। हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराया जाएगा। सरकार सबकी समस्या दूर करने को संकल्पित है।
9 उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में मंगलवार की रात एक भीषण हादसे में ऑटो सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक शख्स घायल है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि रात में हादसा होने से किस वाहन की भिड़ंत हुई है इसका आभी पता नहीं चल सका है। उसकी जानकारी करने का प्रयास किया जा रहा है।
10 उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदर्शनकारी किसानों की शिकायतों का समाधान करने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है और एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देने को कहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आंदोलनरत किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए औद्योगिक विकास विभाग के सचिव अभिषेक प्रकाश ने पांच सदस्यी समिति गठित करने का आदेश जारी किया