12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें
1 मलिहाबाद तहसील से राज्यपाल के नाम राजभवन नोटिस भेजा गया है। इस पर राजभवन ने कड़ी आपत्ति जताई है और कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मामला तब सामने आया जब फाइल राजभवन से कलेक्ट्रेट पहुंची। राज्यपाल ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया तो हड़कंप मच गया। तहसील मलिहाबाद में मीरा पाल बनाम ग्राम सभा का वरासत का मुकदमा तहसीलदार के न्यायालय में विचाराधीन है। किसी शरारती व्यक्ति ने 11 नवंबर को राज्यपाल को पार्टी बनाते हुए राजभवन को नोटिस भेज दिया।
2 उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से बिजली उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त बिजली बिल बकाया जमा समाधान योजना शुरू की गई है. इससे उन्हें काफी फायदा होने की बात कही जा रही है. योजना की शुरुआत 15 दिसंबर से होने वाली है. इसके अंतर्गत अकेले अमेठी की तिलोई डिवीजन में ही 80,000 उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी.
3 मुरादाबाद जेल में संभल हिंसा के आरोपियों से सपा नेताओं की मुलाकात कराने के मामले में जेल अधीक्षक पीपी सिंह को निलंबित कर दिया गया है। डीआईजी जेल कुंतल किशोर की जांच में जेल अधीक्षक के अलावा जेलर और डिप्टी जेलर भी दोषी पाए गए थे। जेल अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई थी। इस मामले में लापरवाही के दोषी जेल अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
4 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। ऐसे में महाकुंभ में अखाड़ों के साधु संतों का औपचारिक प्रवेश आज से शुरू हो जाएगा. आज सन्यासी परंपरा के सबसे बड़े अखाड़े जूना अखाड़े की पेशवाई यानी छावनी प्रवेश है. जूना अखाड़े के संत आज शाही अंदाज में मेला क्षेत्र में प्रवेश कर महाकुंभ तक अपनी छावनी में रहेंगे. जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरि गिरि और आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि की अगुवाई में हजारों नागा सन्यासी आज छावनी प्रवेश करेंगे.
5 आगरा में नववर्ष के जश्न की तैयारी जोरों पर है। पुलिस आयुक्त ने क्लब और होटलों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अधिक भीड़ होने पर अनुमति रद्द हो सकती है। कपल को ही अनुमति वाले स्थानों पर एकल युवक-युवतियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। शस्त्रों के साथ प्रवेश वर्जित है। क्लब और होटल संचालकों को 18 दिसंबर तक डीसीपी सिटी कार्यालय में आवेदन करना होगा।
6 किसानों की मांगे पूरी होने के बाद चंडीगढ़ और पंचकुला की तर्ज पर 785 एकड़ में विकसित की जाने वाली मोहान रोड योजना ने रफ्तार पकड़ ली है। लखनऊ विकास प्राधिकरण सबसे पहले सेक्टर-6 विकसित करके जनवरी तक 734 भूखंड लॉटरी के माध्यम से आवंटित करेगा। इस योजना का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं।
7 यूपी के संभल जिले में बिजली चोरी का एक अलग ही मामला सामने आया है. यहां मस्जिद और मदरसों से पूरे मोहल्ले को बिजली सप्लाई की जा रही थी. इसका खुलासा शनिवार की सुबह संभल DM और SP की छापेमारी में हुआ है. खास बात ये है कि ये बिजली चोरी सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में हो रही थी. इस दौरान बुलडोजर कार्रवाई भी अमल में लाई गई. अधिकारियों की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.
8 भारत जोड़ो पदयात्रा के दौरान अपने भाषण में सावरकर के कथित अपमान वाली अर्जी की सुनवाई के दौरान एमपी एमएलए अदालत के विशेष एसीजेएम आलोक वर्मा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को तलब किया गया था। अगली सुनवाई के लिए 10 जनवरी की तारीख नियत करते हुए अदालत ने राहुल गांधी को अदालत में तलब किया है।
9 उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। मेरठ में कोहरे के साथ ठंड ने भी दस्तक दे दी है। बता दें कि मेरठ में तेज हवाओं के साथ ठंड की शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही मेरठ में शीतलहर का प्रकाप जारी है। वहीं बढ़ते ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है। जगह- जगह चौराहों पर नगर निगम की तरफ से अलाव जलाया गया है, जहां लोग अलाव के पास बैठे हुए नजर आ रहे है।
10 रेलवे बोर्ड ने माॅर्डन कोच फैक्ट्री में बिना परीक्षा के ही दो अभ्यर्थियों की फर्जी नियुक्ति मामले में बड़ी कार्रवाई की है। बोर्ड ने गोरखपुर आरआरबी (रेलवे भर्ती बोर्ड) के चेयरमैन नुरुद्दीन अंसारी को निलंबित कर दिया है। सीपीओ अवधेश कुमार को आरआरबी चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद अफसरों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।