12 बजे तक की बड़ी खबरें
1 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आप के नेता इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। ऐसे में आप मुखिया अरविंद केजरीवाल लगातार कई योजनाओं का ऐलान भी करते नजर आ रहे हैं ,वहीँ इसी बीच सीएम आतिशी ने ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ को अगले 7 से 10 दिनों में शुरू करने की घोषणा की. उन्होंने कहा, “सरकार पंजीकरण प्रक्रिया पर काम कर रही है. मौजूदा वित्त वर्ष के खत्म होने से पहले 31 मार्च, 2025 तक महिलाओं को इस योजना के तहत एक या दो किस्तें मिलेंगी.”
2 महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने के बाद अब लोगों की निगाहें कैबिनेट विस्तार पर हैं. वहीं मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर महायुति में मंथन शुरू हो गया है. इसी बीच उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस पर सीएम देवेंद्र फडणवीस के आवास पर अहम बैठक की. इससे पहले शुक्रवार को ही मुंबई में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के आवास वर्षा पर नेताओं की मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बैठक हुई. इसमें शिवसेना शिंदे गुट के नेताओं के साथ महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने चर्चा की.
3 अपनी मांगों को लेकर बीते 10 महीनों से डटे किसान शनिवार को शंभू बॉर्डर से दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए कूच करेंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि इस 101 मरजीवड़े जत्थे की अगुवाई किसान नेता जसविंदर सिंह लौंगोवाल और मलकीत सिंह व अन्य करेंगे। जिसके मद्देनजर हरियाणा में 14 दिसंबर सुबह छह बजे से 17 दिसंबर रात 12 बजे तक अंबाला के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई हैं।
4 भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को न्यूरो संबंधी परेशानी के चलते दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 96 वर्षीय आडवाणी का इलाज अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में चल रहा है। फिलहाल वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
5 दिल्ली के आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल सहित कई स्कूलों को आज सुबह एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आया. इसकी सूचना मिलते ही स्कूल में अफरातफरी मच गई. धमकी वाले ईमेल की जानकारी दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को स्कूल प्रबंधन ने तत्काल दी. पुलिस की टीमों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक की जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है.
6 आप विधायक विधायक नरेश बाल्यान की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। उन्हें कथित संगठित अपराध से जुड़े एक मामले में अदालत ने राहत नहीं मिली. कोर्ट ने आप विधायक को नौ जनवरी 2025 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जबकि दिल्ली पुलिस को आप विधायक को रिमांड पर देने से इनकार कर दिया. दिल्ली की अदालत ने कहा कि आप विधायक नरेश बाल्यान को जांच में सहयोग करने के लिए ‘मजबूर’ नहीं किया जा सकता.
7 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर बोलते हुए राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि संविधान पर खतरा मंडरा रहा है.उन्होंने कहा, ”…कई सरकारें बदलीं…परिवर्तन और संवैधानिक संशोधन होते रहे हैं लेकिन संविधान पर मंडरा रहे खतरे को लेकर एक अंतर है। आज संविधान बचाओ दिवस मनाया जा रहा है तो फिर ऐसी स्थिति क्यों पैदा हुई? संविधान संशोधन के समय कुछ ऐसी प्रक्रियाएं अपनाई गई होंगी…
8 हैदराबाद में संध्या थिएटर भगदड़ मामले में शुक्रवार को अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। आज अभिनेता को अंतरिम बेल मिलने के बाद रिहा कर दिया गया। जेल से निकलते ही अभिनेता ने इस मामले पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने सॉरी बोलते हुए पीड़िता के परिवार को लेकर बयान दिया है।
9 फेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ का चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट होना है। कॉन्सर्ट के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। वहीं दिलजीत ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनके परिवार से मुलाकात की है। दिलजीत ने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की। इस कार्यक्रम में पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
10 देश में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ का मुद्दा गरमाया हुआ है. एक ओर सत्ता पक्ष इसे लागू करने की जुगत में लगा है तो विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं. इसी बीच हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह देश को आगे ले जाने वाला फैसला है. यह फैसला आजादी के तुरंत बाद लिया जाना चाहिए था, लेकिन जो सरकारें बनीं उनके एजेंडा में ये मुद्दे नहीं थे.