12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें
1 सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि उन्हें और उनके पिता ममलुकुर्रहमान बर्क को जान से मारने की धमकी मिली है। सांसद के आवास पर कार्यरत केयरटेकर ने दूसरे संप्रदाय के युवक पर आरोप लगाया है कि उसने पहले 20 दिसंबर को जामा मस्जिद में घुसने की कोशिश की थी और अब सांसद के घर आकर धमकी देकर गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
2 महाकुंभ को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं। वहीं इसी बीच उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस बैठक के दौरान DGP प्रशांत कुमार ने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के मेला ड्यूटी के लिए रवाना ना होने पर नाराजगी जताई.
3 हिंसा के बाद से संभल लगातार चर्चा में बना हुआ है। वहीं इस बीच संभल में जामा मस्जिद के मुख्य द्वार के ठीक सामने खाली पड़ी जगह पर शुक्रवार से पुलिस चौकी बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि इस पुलिस चौकी का नाम “सत्यव्रत” पुलिस चौकी होगा. शुक्रवार की नमाज के बाद से ही पुलिस की टीम सक्रिय हुई.
4 AMU में बांग्लादेशी छात्रों के खिलाफ कार्यवाई का मामला सामने आया है। दरअसल इन बांग्लादेशी छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के मामले में सख्त कदम उठाया है. जिसके तहत सोशल मीडिया पर भारतीय नागरिकों को लेकर कहे गए अपशब्द कहने के मामले में यूनिवर्सिटी ने बांग्लादेशी छात्रों को ब्लैक लिस्ट कर दिया है. जिसके बाद अब इन छात्रों को फिर कभी एडमिशन नहीं मिलेगा.
5 पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने लापरवाह बिजली अफसरों पर बड़ा एक्शन लिया है। एक अधीक्षण अभियंता चार अधिशासी अभियंता निलंबित किए हैं। वहीं 22 जूनियर इंजीनियरों को भी एमडी ने सस्पेंड किया है। 11 उपखंड अधिकारियों को एमडी ने चार्जशीट किया है। सहारनपुर SE महेश अहिरवार सस्पेंड किए गए हैं।
6 ट्रेन में सफर करने पर आम तौर पर ट्रेन के लेट आने की खबर सामने आती है। वहीं इसी बीच उसी से जुडी खबर सामने आई है कि देश की पहली कार्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के लेट होने पर यात्रियों को मिलने वाला रिफंड खत्म कर दिया गया है। अब आईआरसीटीसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए नई इंश्योरेंस पॉलिसी लागू की है। इसके तहत बीमा धनराशि में वृद्घि की है। अब मृत्यु होने की स्थिति में 10 लाख रुपये दिए जाएंगे।
7 बिजली के निजीकरण लगातार विरोध जारी है। वहीं इसी बीच खबर है कि गोरखपुर में हुई पंचायत में निजीकरण का प्रस्ताव खारिज होने की घोषणा तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया गया। बिजली कर्मियों ने यह भी एलान किया कि एक जनवरी को पूरे प्रदेश में काली पट्टी बांध कर कार्य किया जाएगा। इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
8 बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. अश्विनी सिंह पर 20 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले का आरोप लगा है। और वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाए हैं। एक बार फिर निलंबन के बाद उन्हें चार्जशीट देने की तैयारी शुरू हो गई है। पहले मिली चार्जशीट पर न्यायालय के स्टे के बाद एक फिर कानून पेंच फंस गया है।
9 उत्तर प्रदेश में शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड को वक्फ संपत्तियों से होने वाला आमदनी उसके खर्च से काफी कम है। ऐसे में कर्मचारियों के 41 महीनों का वेतन बकाया हो गया था। हालांकि 14 दिन के कार्य बहिष्कार के बाद सितंबर में उनको तीन महीने का वेतन दिया गया। यही नहीं, वेतन मद में सरकार की ओर से मिलने वाला अनुदान भी सात साल से विभाग को नहीं मिला है। इससे बोर्ड को अपना खर्च भी चलाना मुश्किल हो गया है।
10 महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास इंतजाम किये जा रहे हैं। ऐसे में महाकुंभ के रास्तों की सटीक जानकारी श्रद्धालुओं को मिल सके इसके लिए सिर्फ मेला क्षेत्र में 800 साइनेजेस लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. अब तक कुल मिलाकर 400 से अधिक साइनेजेस की स्थापना कर दी गई है जबकि 31 दिसंबर तक सभी 800 साइनेजेस लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. प्रयागराज का पीडब्ल्यूडी विभाग युद्ध स्तर पर इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है.